अलीबाबा विश्व की शीर्ष खुदरा कंपनी के तौर पर वालमार्ट को पार कर जाएगी

अलीबाबा विश्व की शीर्ष खुदरा कंपनी के तौर पर वालमार्ट को पार कर जाएगी

बीजिंग:

चीन की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा अमेरिका की बहुराष्ट्रीय कंपनी वालमार्ट को पार कर जल्द ही विश्व की सबसे बड़ी खुदरा कंपनी बन सकती है क्योंकि चालू वित्त वर्ष में इसका कुल कारोबार 463.3 अरब डॉलर का हो सकता है। यह बात आधिकारिक मीडिया में आई खबर में कही गई।

इस संबंध में अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड की आधिकारिक घोषणा चालू वित्त वर्ष के अंत में, 31 मार्च को होने की उम्मीद है। कंपनी ने कहा कि वालमार्ट ने 31 जनवरी को समाप्त वर्ष के दौरान 478 अरब डॉलर की बिक्री की थी जबकि अलीबाबा का आखिरी आंकड़ा 463.3 अरब डॉलर है।

चायना डेली की एक खबर के मुताबिक अलीबाबा का कारोबार चीन के सिचुआन प्रांत के पिछले साल दर्ज सकल घरेलू उत्पाद के बराबर है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)