यह ख़बर 05 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

एयर इंडिया एक नया सीट खंड 'प्रीमियम इकोनामी' शुरू करेगी

नई दिल्ली:

एयर इंडिया इस महीने के मध्य से सभी सस्ती घरेलू उड़ानों में बैठने का एक नया खंड 'प्रीमियम इकोनामी' शुरू करने की योजना बना रही है और बिजनेस क्लास में करीब सबसे निचले स्तर के किराए पर इसमें सीटें उपलब्ध होंगी।

कंपनी सूत्रों ने कहा कि इन सीटों की पेशकश दिल्ली-गुवाहाटी-इंफाल रूट पर 15 फरवरी को एयरबस ए-320 विमानों से की जाएंगी। इन विमानों में कोई बिजनेस क्लास नहीं होगा और प्रीमियम इकोनामी सीटें प्रथम दो कतारों में स्थित होंगी।

उन्होंने बताया कि प्रीमियम इकोनामी क्लास में यात्रा करने वालों को 35 किलोग्राम तक के वजन नि:शुल्क ले जाने की अनुमति होगी, जबकि अन्य इकोनामी यात्रियों के लिए 20 किलोग्राम तक का वजन नि:शुल्क ले जाने की अनुमति है। इसके अलावा, प्रीमियम इकोनामी क्लास के यात्रियों को यात्रा तिथि में नि:शुल्क बदलाव करने की भी सुविधा होगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सूत्रों ने बताया कि प्रीमियम इकोनामी क्लास के यात्रियों को बिजनेस क्लास लाउंज में जाने की भी सुविधा होगी एवं स्वागत में उन्हें पेय दिया जाएगा और मनपसंद खाने का विकल्प दिया जाएगा। साथ ही उन्हें अखबार व पुस्तकें दी जाएंगी।