बीजिंग-मुंबई के बीच पहली सीधी उड़ान सेवा शुरू करेगी एयर चाइना

बीजिंग-मुंबई के बीच पहली सीधी उड़ान सेवा शुरू करेगी एयर चाइना

फाइल फोटो...

मुंबई:

चीन की विमानन कंपनी एयर चाइना ने 25 अक्तूबर से मुंबई-शंघाई उड़ान सेवा बंद करने और इसकी जगह मुंबई-बीजिंग उड़ान सेवा शुरू करने का निर्णय किया है।

विमानन कंपनी के लिए यह बीजिंग से मुंबई के लिए पहली सीधी उड़ान सेवा होगी। कंपनी इस मार्ग पर एयरबस ए330-300 विमान का इस्तेमाल करेगी, जिसकी क्षमता 300 से अधिक यात्रियों को ले जाने की है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पहले, कंपनी मुंबई-शंघाई उड़ान सेवा के लिए ए-319 विमान का इस्तेमाल कर रही थी। स्टार एलायंस के एक सदस्य ने कहा कि एयर चाइना के लिए मुंबई और बीजिंग के बीच यह पहली सीधी उड़ान सेवा है। एयर चाइना से तत्काल संपर्क नहीं किया जा सका।