यह ख़बर 22 अप्रैल, 2011 को प्रकाशित हुई थी

छुट्टियों में एयर इंडिया की विशेष किराया योजना

खास बातें

  • एयर इंडिया ने एक विशेष किराया योजना पेश की, जिसके तहत तीन या पांच दिन पहले टिकट बुक करवाने पर टिकटें अपेक्षाकृत सस्ती मिलेंगी।
Mumbai:

सार्वजनिक विमानन कंपनी एयर इंडिया ने आगामी छुट्टियों को देखते हुए एक विशेष किराया योजना पेश की, जिसके तहत तीन या पांच दिन पहले टिकट बुक करवाने पर टिकटें अपेक्षाकृत सस्ती मिलेंगी। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि यह योजना  'डेट रेंज फेयर' 20 अप्रैल से प्रभावी हो गई और इसका उद्देश्य गर्मियों की छुट्टियों में अधिक यात्रियों को आकर्षित करना है। उन्होंने बताया कि यह योजना 141 घरेलू मार्गों पर दो श्रेणियों- डी3 व डी5 में उपलब्ध होगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com