यह ख़बर 28 फ़रवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

एयर इंडिया के सीओओ ने इस्तीफा दिया

खास बातें

  • कंपनी के दैनिक मामलों में राजनीतिक हस्तक्षेप पर कथित टिप्पणी को लेकर कैप्टन गुस्तव बलदौफ बलदौफ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।
New Delhi:

एयर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) कैप्टन गुस्तव बलदौफ ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया। कंपनी के दैनिक मामलों में राजनीतिक हस्तक्षेप को लेकर कथित टिप्पणी को लेकर बलदौफ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया, बलदौफ को बुधवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। उन्होंने सुबह अपना इस्तीफा सौंप दिया। जेट एयरवेज और ऑस्ट्रियन एयरलाइंस समेत विभिन्न विमानन कंपनियों में वरिष्ठ पदों पर काम कर चुके ऑस्ट्रियाई नागरिक बलदौफ को नोटिस जारी कर अपने बयान पर स्पष्टीकरण देने को कहा गया था। बलदौफ ने कहा था कि कंपनी में काम करने के लिए एक मुश्किल वातावरण है, क्योंकि कंपनी के परिचालन में सरकार जरूरत से अधिक दबदबे वाली भूमिका अदा करती है। बलदौफ ने कहा था, जब आप बाहर से किसी को बुलाते हैं, तो उसे काम करने दें। सरकार को नियंत्रण रखना चाहिए, लेकिन व्यक्ति को काम करने दें। उसे दिन-प्रतिदिन के परिचालन में दखल नहीं देना चाहिए। उनकी इस कथित टिप्पणी को एयर इंडिया ने गंभीरता से लिया, जिसके बाद बलदौफ ने नागर विमानन मंत्री वायलार रवि से मुलाकात की और माना जाता है कि इस बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई। बलदौफ ने एयर इंडिया एक्सप्रेस के सीओओ कैप्टन पवन अरोड़ा को हटाने जाने पर भी नाराजगी जाहिर की थी और कहा था कि इससे संकटग्रस्त विमानन कंपनी को उबारने की योजना प्रभावित होगी। पिछले साल अप्रैल में बलदौफ की नियुक्ति के बाद एयर इंडिया बोर्ड ने अरोड़ा और स्टीफन सुकुमार की भी मोटे वेतन पैकेज की पेशकश करते हुए नियुक्ति की थी। सुकुमार ने भी हाल ही में कंपनी से इस्तीफा दिया है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com