अदाणी पोर्ट्स ने 130 मिलियन डॉलर के डेट सिक्योरिटी के बायबैक की शुरुआत की, बॉन्ड चढ़े

पिछले एक महीने में निवेशकों का भरोसा जीतने की वजह से अदाणी समूह (Adani Group) के शेयरों और बांडों ने जबरदस्त वापसी की है.

अदाणी पोर्ट्स ने 130 मिलियन डॉलर के डेट सिक्योरिटी के बायबैक की शुरुआत की, बॉन्ड चढ़े

Adani Group: अदाणी पोर्ट्स की बायबैक योजना शुरू करने की खबर से कंपनी के शेयर चढ़ गए हैं.

नई दिल्ली:

अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) ने सोमवार को कहा कि उसने 2024 में निकट-अवधि के लोन का आंशिक रूप से प्रीपेमेंट करने के लिए कुछ डेट सिक्योरिटी का बायबैक प्रोग्राम शुरु किया है. देश में सबसे ज्यादा पोर्ट्स का संचालन करने वाली अदाणी पोर्ट्स ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसने आउटस्टैडिंग डेट में से 130 मिलियन डॉलर तक का टेंडर जारी किया है. कंपनी ने अमेरिका शॉर्टसेलिंग फर्म की रिपोर्ट के बाद शेयरों के गिरते दाम के बाद निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए यह कदम उठाया है. अदाणी समूह की ओर से अमेरिकी फर्म के आरोपों को खारिज कर दिया गया था. 

इकोनॉमिक टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से सोमवार को सबसे पहले ये बताया था कि अदाणी समूह अपनी विभिन्न कंपनियों के फॉरेन करेंसी बॉन्ड वापस खरीदने की योजना बना रहा है, जिसकी शुरुआत उसकी पोर्ट्स फर्म में 650 मिलियन डॉलर की किश्त से होगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि अदाणी समूह संभवत: मौजूदा तिमाही में 250 मिलियन डॉलर से 300 मिलियन डॉलर के बीच किश्त शुरू करेगा और बाकी बॉन्ड को आगामी तिमाही में खरीदने की कोशिश करेगा.

हालांकि, अदाणी समूह ने रॉयटर्स की ओर से जारी अपनी बायबैक योजनाओं के रिपोर्ट पर कोई जवाब नहीं दिया. पिछले एक महीने में अदाणी समूह के शेयरों और बांडों ने जबरदस्त वापसी की है. अदाणी समूह ने कुछ कर्ज चुकाने के बाद न सिर्फ निवेशकों का भरोसा जीता बल्कि जीक्यूजी पार्टनर्स से 1.9 अरब डॉलर की फंडिंग भी हासिल की.



(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com