अमेरिका के धनकुबेरों की सूची में पांच भारतीय-अमेरिकी : फोर्ब्स

अमेरिका के धनकुबेरों की सूची में पांच भारतीय-अमेरिकी : फोर्ब्स

सिंफनी टेक्नोलोजी के संस्थापक रमेश वाधवानी

न्यूयॉर्क:

पत्रिका फोर्ब्स ने अमेरिका की सबसे धनी हस्तियों की जो सूची तैयार की है उसमें पांच भारतीय-अमेरिकी शामिल हैं. इस सूची में कुल मिलाकर 400 हस्तियों को शामिल किया गया है. माइ्रकोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स लगातार 23वें साल इस सूची में पहले स्थान पर हैं.

फोर्ब्स की ‘अमेरिका में सबसे धनी हस्तियों की सूची-2016’ में शामिल हस्तियों में सिंफनी टेक्नोलोजी के संस्थापक रमेश वाधवानी, आउटसोर्सिंग फर्म सिनटेल के सह संस्थापक भरत नीरज देसाई, विमानन क्षेत्र के राकेश गंगवाल, उद्यमी जॉन कपूर व सिलिकन वैली निवेशक कवितर्क राम श्रीराम भी हैं.

वाधवानी को सूची में 222वें स्थान पर रखा गया है और उनकी संपत्ति तीन अरब डॉलर आंकी गई है. इसी तरह 2.5 अरब डॉलर संपत्ति के साथ देसाई 274वें स्थान पर, 2.2 अरब डॉलर संपत्ति के साथ गंगवाल 321वें स्थान पर, 2.1 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ कपूरी 335वें स्थान पर तथा 1.9 अरब डॉलर संपत्ति के साथ श्रीराम को 361वें स्थान पर रखा गया है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com