खास बातें
- टेलीफोन रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई ने कहा है कि अब जो लाइसेंस दिए जाएंगे वह नीलामी के आधार पर दिए जाएंगे।
नई दिल्ली: टेलीफोन रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई ने कहा है कि अब जो लाइसेंस दिए जाएंगे वह नीलामी के आधार पर दिए जाएंगे। अगले कुछ हफ्तों में वह इन सब पर कंसल्टेशन पेपर जारी करेगा।
उनका कहना है कि जो लाइसेंस रद्द किए गए हैं उनका ग्राहकों के लिहाज से बाजार में ज्यादा से ज्यादा 5 फीसदी हिस्सा है। इस बीच स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक ने भी कहा है कि वह इन फैसलों पर नजर रख रहे हैं। टेलीकॉम कंपनी यूनीनौर ने इसे अपने लिए झटका बताया है। उसने कहा कि कंपनी सारे रास्तों पर विचार करेगा। उसका यह भी कहना है कि कंपनी ने वही किया जो सरकार ने कहा इसलिए जुर्माना ठीक नहीं लगाना ठीक नहीं है।