खास बातें
- 2जी घोटाले में पूर्व टेलीकॉम मंत्री ए राजा और डीएमके सांसद कनिमोई समेत 17 आरोपियों के खिलाफ आज आरोप तय हो सकते हैं।
New Delhi: 2जी घोटाले में पूर्व टेलीकॉम मंत्री ए राजा और डीएमके सांसद कनिमोई समेत 17 आरोपियों के खिलाफ आज आरोप तय हो सकते हैं। विशेष सीबीआई अदालत के जज ओपी सैनी ने आरोपियों और सीबीआई की दलीलें सुनने के बाद 29 अगस्त को अपना फैसला आज तक के लिए सुरक्षित रख लिया था, लेकिन ए राजा ने कोर्ट से मांग की है कि फैसला लेने से पहले वह 2−जी स्पेक्ट्रम बंटवारे पर टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई की रिपोर्ट पर विचार करे। अगर कोर्ट राजा की मांग को मांग कर लेती है तो आरोप तय होने में देरी हो सकती है। ट्राई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उसने कभी टेलीकॉम विभाग को 2जी स्पेक्ट्रम की नीलामी की सिफारिश नहीं की, इसलिए स्पेक्ट्रम बंटवारे से नुकसान का अंदाजा लगाना मुमकिन नहीं है। ए राजा की दलील है कि जब टेलीकॉम रेगुलेटरी नुकसान का अंदाजा नहीं लगा सकती, तो फिर किस बात का घोटाला। उनके अनुसार जब नीलामी हुई ही नहीं तो इसका मतलब है कि नुकसान भी नहीं हुआ।