यह ख़बर 27 अप्रैल, 2011 को प्रकाशित हुई थी

पीएसी की मसौदा रिपोर्ट में पीएमओ पर उठे सवाल

खास बातें

  • 270 पन्नों की यह रिपोर्ट सभी सदस्यों को भेजी गई है, लेकिन इस रिपोर्ट पर सभी सदस्य सहमत नहीं बताए जा रहे हैं।
New Delhi:

2 जी घोटाले की जांच कर रही संसद की पब्लिक एकाउंट्स कमेटी ने प्रधानमंत्री को क्लीनचिट दे दी है, लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय पर गंभीर सवाल उठाए हैं। इसमें घोटाले के दौरान वित्तमंत्री रहे पी चिदंबरम पर भी सवाल उठाए गए हैं। 270 पन्नों की यह रिपोर्ट सभी सदस्यों को भेजी गई है, लेकिन इस रिपोर्ट पर सभी सदस्य सहमत नहीं बताए जा रहे हैं। यूपीए के सदस्य इस रिपोर्ट पर अपनी असहमति दर्ज कराएंगे। इस रिपोर्ट में 2 G घोटाले में हुए नुकसान का आंकड़ा नहीं दिया गया है। रिपोर्ट में तत्कालीन दूरसंचार मंत्री ए राजा और उनके मंत्रालय को पूरी तरह से दोषी ठहराया है। रिपोर्ट के मुताबिक राजा ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन के मामले में प्रधानमंत्री को पूरी तरह से गुमराह किया। प्रधानमंत्री कार्यालय को घेरे में लेते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि पीएमओ ने कानून मंत्रालय और संचार मंत्री के बीच मतभेद को दूर नहीं किया।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com