'पिछले महीने नौकरियों में 22% इजाफा, आगे भी रोजगार में तेजी जारी रहने की उम्मीद'

'पिछले महीने नौकरियों में 22% इजाफा, आगे भी रोजगार में तेजी जारी रहने की उम्मीद'

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

सूचना प्रौद्योगिकी-सॉफ्टवेयर, दूरसंचार और बीमा क्षेत्रों के कारण से मार्च महीने में नौकरियों में 22% की वृद्धि देखी गई और इसके आगे भी जारी रहने की उम्मीद है। यह आंकड़े नौकरी डॉट कॉम ने एक रिपोर्ट में जारी किए।

जॉब पोर्टल के अनुसार मार्च महीने के लिए नौकरी जॉब स्पीक इंडेस्क 1,968 अंक पर रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 22 प्रतिशत ज्यादा है। वेबसाइट के मुख्य बिक्री अधिकारी वी. सुरेश ने बताया कि फरवरी में यह दर 18 प्रतिशत रही थी। वर्ष 2016 में नौकरी चाहने वालों के लिए आने वाला समय भी अच्छा रहने की उम्मीद है।

वहीं दिल्ली-एनसीआर में इस साल मार्च में नौकरियों में 42 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)