यह ख़बर 10 सितंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

2-जी घोटाला : पटियाला हाउस कोर्ट में गवाहों की पेशी

खास बातें

  • एके श्रीवास्तव की गवाही इसलिए भी अहम है क्योंकि उन्होंने कहा था कि दूरसंचार मंत्री के रूप में राजा ही नीतिगत मामलों का आखिरी फैसला करते थे।
नई दिल्ली:

पटियाला हाउस की विशेष अदालत में 2−जी स्पेक्ट्रम मामले में सोमवार से पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा की तरफ से अभियोजन पक्ष के गवाह और दूरसंचार विभाग के पूर्व उपनिदेशक एके श्रीवास्तव को क्रॉस एक्जामिन किया जाएगा।

एके श्रीवास्तव की गवाही इसलिए भी अहम है क्योंकि उन्होंने कहा था कि दूरसंचार मंत्री के रूप में राजा ही नीतिगत मामलों का आखिरी फैसला करते थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि 2-जी के आवंटन के सिलसिले में सीएजी की रिपोर्ट के बाद कहा गया कि इस आवंटन को नीलामी के जरिये दिया जाता तो देश को एक लाख 76 हजार करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होती।