"ज्यादा कीमत नहीं चुकानी चाहिए...": अमेरिका में Apple के खिलाफ iPhone मोनोपॉली को लेकर मुकदमे पर अटॉर्नी जनरल

आईफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एप्पल ने एक बयान में मुकदमे के आधार से इनकार किया. कंपनी ने कहा कि यह तथ्यों और कानून के हिसाब से गलत है और हम इसके खिलाफ सख्त रुख अपनाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एप्पल के खिलाफ मुकदमे की खबर के कारण गुरुवार को वॉल स्ट्रीट पर ऐप्पल के शेयरों में 3.75 प्रतिशत तक की गिरावट आई. 
वॉशिंगटन::

US vs Apple Case: दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियों में  से एक एप्पल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. अमेरिकी सरकार ने iPhone पर अत्यधिक लागत लगाकर स्मार्टफोन मार्केट पर एकाधिकार जमाने और प्रतिस्पर्धा को कम करने के आरोप में गुरुवार को Apple पर मुकदमा दायर किया. AFP की रिपोर्ट को मुताबिक, कंपनी के खिलाफ यह मुकदमा कई यूएस स्टेट्स द्वारा भी किया गया है. एप्पल पर कन्ज्यूमर को सस्ते स्मार्टफोन और डिवाइस पर स्विच करने से रोकने और सैकड़ों अरब डॉलर की कमाई करने को लेकर यह एक्शन लिया गया है.

एप्पल पर स्मार्टफोन मोनोपॉली का आरोप
इसको लेकर अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने कहा, "उपभोक्ताओं को अधिक कीमत नहीं चुकानी चाहिए क्योंकि कंपनियां अविश्वास कानूनों का उल्लंघन करती हैं." उन्होंने कहा, "अगर इसे चुनौती नहीं दी गई, तो एप्पल अपने स्मार्टफोन मोनोपॉली को मजबूत करना जारी रखेगा,"

यह तथ्यों और कानून के हिसाब से गलत: एप्पल
हालांकि,  एप्पल ने एक बयान में मुकदमे के आधार से इनकार किया. कंपनी ने कहा कि यह तथ्यों और कानून के हिसाब से गलत है और हम इसके खिलाफ सख्त रुख अपनाएंगे." कंपनी ने कहा, "यदि यह मुकदमा सफल रहा, तो एक खतरनाक मिसाल कायम करेगा, जिससे सरकार को लोगों की तकनीक को डिजाइन करने में कड़ा हाथ उठाने का अधिकार मिल जाएगा" 

एप्पल अब एमेजन, गूगल और मेटा जैसी कंपनियों की लिस्ट में शामिल
1976 में स्टीव जॉब्स द्वारा स्थापित कंपनी Apple के खिलाफ लंबे समय से प्रतीक्षित मामले में लगभग आधी शताब्दी तक अमेरिकी सरकार की जांच से बचने के बाद कंपनी को संघर्ष करते देखा गया है. इसके साथ ही आईफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एप्पल अब एमेजन, गूगल और मेटा जैसी कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गई है, जो पहले से ही यूएस में एंटीट्रस्ट कानूनों के तहत मुकदमे का सामना कर रही है.

आरोपों में एप्पल के वॉलेट को भी बनाया गया निशाना
उदाहरण के लिए, मुकदमे में Apple पर सुपर ऐप्स, एक वन-स्टॉप वेब पोर्टल के निर्माण को ख़त्म करने का आरोप लगाया गया है, जो iPhone पर मौजूद हो सकते हैं और कस्टमर को म्यूजिक, फोटो या मूवी जैसी सर्विस प्राप्त करने के अन्य तरीके प्रदान कर सकते हैं. मेटा जैसे अन्य बड़े टोक दिग्गजों ने लंबे समय से iPhone पर ऐसे सुपर-ऐप खोलने की सोच रहे हैं, जो यूएस स्मार्टफोन मार्केट का लगभग आधा हिस्सा है. कंपनी पर लगाए गए आरोपों में एप्पल के वॉलेट को भी निशाना बनाया गया है, जो आईफोन पर स्टोर में टैप भुगतान करने की तकनीक तक पहुंचने की अनुमति देने वाला एकमात्र एप्लिकेशन है, जो दूसरों को शुल्क का भुगतान करने के लिए मजबूर करता है.

ऐप्पल के शेयरों में 3.75 प्रतिशत तक की गिरावट
कंपनी के खिलाफ मुकदमे की खबर के कारण गुरुवार को वॉल स्ट्रीट पर एप्पल के शेयरों में 3.75 प्रतिशत तक की गिरावट आई. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Krishna Janmashtami: देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, Mathura में उमड़ा भक्तों का सैलाब
Topics mentioned in this article