एलन मस्क ने लिया बड़ा फैसला, Tesla की पूरी चार्जिंग नेटवर्क टीम को निकाला

Tesla layoffs 2024:बता दें कि नौकरी में ये नई कटौती तब हुई जब टेस्ला ने पुनर्गठन योजना के तहत अपने ग्लोबल वर्कफोर्स में से 10 प्रतिशत से अधिक को निकाल दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Tesla layoffs 2024: बता दें कि टेस्ला में ये छंटनी फोर्ड और जनरल मोटर्स जैसे टॉप वाहन निर्माताओं को शामिल करने के बावजूद हुई है.

एलन मस्क (Elon Musk) ने एक नए छंटनी दौर में टेस्ला की पूरी चार्जिंग टीम को ही निकाल दिया. यह सभी के लिए एक हैरान करने वाला फैसला है. टेस्ला के सुपरचार्जर नेटवर्क (Tesla Supercharger Network) में छंटनी इसके कनेक्टर का उपयोग करने के लिए फोर्ड और जनरल मोटर्स जैसे टॉप वाहन निर्माताओं को शामिल करने के बावजूद हुई है.

टेस्ला के सुपरचार्जर नेटवर्क में कनेक्टर तकनीक है जिसे उत्तरी अमेरिकी चार्जिंग स्टैंडर्ड (एनएसीएस) के रूप में जाना जाता है, इसे प्रमुख वाहन निर्माताओं द्वारा अपनाया जा रहा है.

टेस्ला सीईओ ने वरिष्ठ कर्मचारियों को एक ईमेल में उनसे कहा कि वे ऐसे कर्मचारियों को हटा दें जो "स्पष्ट रूप से उत्कृष्ट, आवश्यक और भरोसेमंद परीक्षा पास नहीं करते हैं" या इस्तीफा दे दें.

चार्जिंग के प्रभावित कर्मचारियों में से एक विल जेमिसन ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करके लिखा, "उन्होंने हमारे पूरे चार्जिंग संगठन को जाने दिया." उन्होंने पोस्ट किया, "चार्जिंग नेटवर्क, एनएसीएस और पूरे इंडस्ट्री में हम जो रोमांचक काम कर रहे थे, उसके लिए इसका क्या मतलब है मुझे अभी तक नहीं पता. यह कितना अजीब सफर रहा है."

एलन मस्क के ईमेल के हवाले से टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला कुछ नए सुपरचार्जर स्थानों का निर्माण जारी रखेगा और वर्तमान में निर्माणाधीन स्थानों को पूरा करेगा. बता दें कि नौकरी में ये नई कटौती तब हुई जब टेस्ला (Tesla layoffs) ने पुनर्गठन योजना के तहत अपने ग्लोबल वर्कफोर्स में से 10 प्रतिशत से अधिक को निकाल दिया था. एलन मस्क ने टेस्ला की पब्लिक पॉलिसी टीम को भी निकाल दिया है.
 

Featured Video Of The Day
Jharkhand Election Results: Animation से समझिए झारखंड में सीटों का गणित | Shorts
Topics mentioned in this article