Swiggy का शेयर लिस्टिंग के पहले दिन करीब 17% चढ़ा, मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार

Swiggy Share Price Updates : बीते दिन एनएसई (NSE) पर स्विगी के शेयर 7.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 420 रुपये पर शुरुआत की और अंत में यह 16.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ 456 रुपये पर बंद हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Swiggy Share Price & IPO Listing: बेंगलुरु स्थित कंपनी ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 371-390 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था.
नई दिल्ली:

ऑनलाइन  फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी का शेयर बुधवार को अपने आईपीओ मूल्य (Swiggy IPO) 390 रुपये से लगभग 17 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ.बीएसई (BSE) पर कंपनी का शेयर 5.64 प्रतिशत के उछाल के साथ 412 रुपये पर लिस्टेड हुआ. इसके बाद में यह 19.30 प्रतिशत चढ़कर 465.30 रुपये पर पहुंच गया और अंत में 16.91 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 455.95 रुपये पर बंद हुआ.

एनएसई (NSE) पर स्विगी के शेयर (Swiggy Share Price) ने 7.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 420 रुपये पर शुरुआत की और अंत में यह 16.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ 456 रुपये पर बंद हुआ.

मार्केट कैप शेयर लिस्टेड होने के दिन ही एक लाख करोड़ रुपये के पार

कंपनी का बाजार मूल्यांकन शेयर बाजारों में शेयर लिस्टेड होने के दिन ही एक लाख करोड़ रुपये को पार कर गया. कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,02,062.01 करोड़ रुपये रहा.

कंपनी की प्रतिद्वंद्वी जोमैटो का बाजार मूल्यांकन 2,28,463.62 करोड़ रुपये है.बीते दिन मात्रा के लिहाज से, बीएसई पर स्विगी के 80.74 लाख शेयरों का तो एनएसई पर 1,129.60 लाख शेयरों ने कारोबार हुआ.

स्विगी को IPO का अंतिम दिन मिला 3.59 गुना सब्सक्रिप्शन

स्विगी लिमिटेड के 11,327 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शेयर बिक्री के अंतिम दिन गत शुक्रवार तक 3.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.

बेंगलुरु स्थित कंपनी ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 371-390 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. कंपनी का आईपीओ 4,499 करोड़ रुपये के नए शेयरों और 6,828 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Arsh Dalla शूटिंग के एक मामले में गिरफ़्तार, लेकिन भारत से जानकारी क्यों छुपा रहा है Canada?
Topics mentioned in this article