ईरान -इजरायल तनाव के चलते शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 672 अंक टूटा, निफ्टी 21,800 से नीचे फिसला

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 591.67 अंक (0.82%) गिरकर 71,897.32 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 175.25  अंक(0.80%) की गिरावट के साथ 21,820.60 पर कारोबार करता नजर आया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Israel-Iran Crisis का असर निवेशकों की धारणा पर पड़ने से बाजार में लगातार पांच सत्र से गिरावट जारी है.
नई दिल्ली:

ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों और मिडिल ईस्ट में जारी तनाव (Middle East Crisis) के बीच शेयर बाजार में हर दिन गिरावट देखी जा रही है. वहीं, पश्चिम एशिया में ईरान-इजरायल के बीच बढ़ते तनाव (Iran vs Israel) का असर निवेशकों की धारणा पर पड़ने से बाजार में लगातार पांच सत्र से गिरावट जारी है. इस बीच,आज सेंसेक्स (Sensex) 489.34 अंक (0.68%) की गिरावट के साथ 71,999.65 पर और निफ्टी (Nifty) 134.35 अंक (0.61%) के नुकसान के साथ 21,861.50 पर खुला. हालांकि इसके बाद शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहा.

सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ कर रहे कारोबार
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 591.67 अंक (0.82%) गिरकर 71,897.32 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 175.25  अंक(0.80%) की गिरावट के साथ 21,820.60 पर कारोबार करता नजर आया.  इसके कुछ समय बाद बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 672.53 अंक गिरकर 71,816.46 अंक पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 218.2 अंक फिसलकर 21,777.65 अंक पर रहा.

इन शेयरों में तेज उतार-चढ़ाव
सेंसेक्स में सूचीबद्ध इन्फोसिस के शेयर में दो प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई. एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एशियन पेंट्स, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा मोटर्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और नेस्ले इंडिया के शेयर भी गिरे.जबकि आईटीसी और एचडीएफसी बैंक के शेयरों को फायदा हुआ.

पिछले दिन भी बाजार में दिखी बिकवाली
बीते दिन शेयर बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव के बीच लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट रही. कारोबार के दूसरे हिस्से में मुनाफावसूली का जोर रहने सेबीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स भारी उतार-चढ़ाव के बीच दोपहर बाद अचानक फिसल गया और अपना सारा शुरुआती लाभ गंवाते हुए नुकसान के साथ बंद हुआ. यह 454.69 अंक यानी 0.62 प्रतिशत कमजोर होकर 72,488.99 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 152.05 अंक यानी 0.69 प्रतिशत गिरकर 21,995.85 अंक पर बंद हुआ था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 4,260.33 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Congress और Uddhav Thackeray का साथ आना उद्धव के लिए घातक साबित हुआ?
Topics mentioned in this article