Stock Market Today: शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी समेत IT शेयरों में गिरावट

Stock Market Update July 24: निवेशकों की नजर एक ओर जहां कंपनियों के जून तिमाही नतीजों पर रही, वहीं दूसरी ओर इंडिया-यूके फ्री ट्रेड डील के असर को लेकर बाजार सतर्क नजर आया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार, 24 जुलाई को हल्की कमजोरी के साथ शुरुआत की. ग्लोबल मार्केट से मिले मिले-जुले संकेतों और IT सेक्टर में बिकवाली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में नीचे फिसलते नजर आए.. आज सुबह 9:30 बजे के करीब बीएसई सेंसेक्स 82,545.91 पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले दिन की तुलना में 180.73 अंक (0.22%) नीचे कारोबार कर रहा था.वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स 5.10 अंक (0.14%) की गिरावट  के साथ 25,184.80 पर दिखा रहा था.  

निवेशकों की नजर एक ओर जहां कंपनियों के जून तिमाही नतीजों पर रही, वहीं दूसरी ओर इंडिया-यूके फ्री ट्रेड डील के असर को लेकर बाजार सतर्क नजर आया. 

IT शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव

बाजार के फ्लैट ओपन होने के बावजूद, सेक्टोरल मूवमेंट्स में बड़ा फर्क दिखा. Nifty IT इंडेक्स में 1.17% की गिरावट देखी गई। Infosys, Persistent, Coforge, TCS जैसे शेयरों में मुनाफावसूली हावी रही. Q1 नतीजों के बाद निवेशकों की धारणा कमजोर हुई है, जिससे IT स्टॉक्स पर लगातार दबाव बना है.

Midcap और Smallcap में भी कमजोरी

बाजार का मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट भी लाल निशान में दिखा.Nifty Midcap 100 इंडेक्स  0.39% नीचे गिरकर 59,148 पर पहुंचा.Nifty Smallcap 100 इंडेक्स में 0.07% की गिरावट रही और यह 18,879 पर ट्रेड कर रहा था.

बैंकिंग और बाकी सेक्टरों में मिला-जुला रुख

Bank Nifty शुरुआत में थोड़ा बेहतर नजर आया, जिसमें 454 अंकों की तेजी दिखी. इससे साफ है कि कुछ हद तक बैंकिंग सेक्टर में खरीदारी लौट रही है. हालांकि निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.20% तक की गिरावट देखने को मिली. अन्य सेक्टरों में हलकी तेजी और मामूली गिरावट का मिला-जुला माहौल रहा.


 

Featured Video Of The Day
Agra Conversion Case: 'LOVE जेहाद' की 3 मुजाहिदा LIVE! धर्मांतरण की खुली साज़िश | EXCLUSIVE