शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 200 अंकों से अधिक उछला, निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने गुरुवार को 1,410.05 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Stock Market Today: मजबूत वैश्विक संकेतों के चलते आज यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर खुले. 23 फरवरी के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी आई. इस दौरान  सेंसेक्स करीब 100 अंक चढ़ गया.  बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 99.44 अंक या 0.14 प्रतिशत चढ़कर 73,257.68 अंक पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 18.30 अंक या 0.08 प्रतिशत बढ़कर 22,235.75 अंक पर रहा. इसके बाद भी शेयर बाजार में तेजी जारी रही.

सुबह 9 बजकर 45 मिनट के करीब सेंसेक्स 200 अंकों से अधिक उछला जबकि निफ्टी 22,297 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. सेंसेक्स में सूचीबद्ध 18 कंपनियों के शेयर और निफ्टी में सूचीबद्ध 32 कंपनियों के शेयरों में तेजी आई.

आज के दिन अदाणी ग्रुप के ज्यादातर शेयर हरे निशान पर खुलकर कारोबार कर रहे हैं. जिसमें अदाणी विल्मर में सबसे अधिक तेजी देखी जा रही है. आज यह शेयर 362.05 के लेवल पर खुला और 7 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ 387.45 तक जा पहुंचा. इसके अलावा, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन और एनडीटीवी 1 फीसदी से ज्यादा उछल कर कारोबार कर रहे हैं.

बीते दिन बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के अंत में 535.15 अंक यानी 0.74 प्रतिशत बढ़कर 73,158.24 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 162.40 अंक यानी 0.74 प्रतिशत चढ़कर 22,217.45 अंक पर पहुंचकर बंद हुआ.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने गुरुवार को 1,410.05 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Featured Video Of The Day
Jharkhand Election 2024: CM बनने को लेकर Kalpana Soren ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article