Stock Market Opening Today: भारतीय शेयर बाजार में बीते दिन यानी सोमवार को भारी गिरावट के बाद अब मंगलवार को रौनक लौट आई है. आज यानी 1 अक्टूबर को शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत हुई. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान में खुले हैं. सुबह 9 बजकर 20 मिनट के करीब सेंसेक्स 335.07 अंक(0.40%) की शानदार तेजी के साथ 84,634.85 के लेवल पर जा पहुंचा. वहीं, निफ्टी भी 88.35 (0.34%) की बढ़त के साथ 25,899.20 पर कारोबार कर रहा है.
बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 348.1 अंक चढ़कर 84,647.88 अंक पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 96.75 अंक की बढ़त के साथ 25,907.60 अंक पर रहा.
सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस और पावर ग्रिड के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे. एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और टाइटन के शेयरों को नुकसान हुआ.
शुरुआती कारोबारों में बैंकिंग शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी बैंक 250 अंक या 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 53,231 पर था.लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर में तेजी बनी हुई है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 54 अंक या 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,207 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 99 अंक या 0.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,279 पर बना हुआ था.
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 9,791.93 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 6,645.80 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.