Stock Market Today: शेयर बाजार बूम पर, सेंसेक्स पहली बार 75000 के पार, निफ्टी ने भी बनाया नया रिकॉर्ड

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 75,000 के लेवल को पार कर लिया.वहीं, निफ्टी 22,700 को पार कर गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है. बीते दिन की रिकॉर्ड बढ़त के बाद आज यानी 9 अप्रैल को शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. जिसमें दोनों बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर खुले. सेंसेक्स 75,124.28 के लेवल पर खुला जबकि निफ्टी 22,765.10 के लेवल पर खुला. इसके बाद शेयर बाजर में जोरदार उछाल आया. जिसकी बदौलत शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 75,000 के लेवल को पार कर लिया.वहीं, निफ्टी 22,700 को पार कर गया.

बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 381.78 अंक चढ़कर 75,124.28 अंक के अपने ऑल टाइम हाईपर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 99 अंक बढ़कर 22,765.30 के अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा.

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा मोटर्स, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक और नेस्ले के शेयरों को सबसे अधिक मुनाफा हुआ. जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर नुकसान में रहे.

बता दें कि पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भी में शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ थे. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित  सेंसेक्स  494.28 अंक उछलकर 74,742.50 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 152.60 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,666.30 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था.  इसके साथ ही बीएसई में लिस्टिड कंपनियों का मार्केट-कैप भी 400 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया. 

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने सोमवार को 684.68 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Featured Video Of The Day
Budget 2025: अर्थशास्त्रियों के साथ PM Modi ने की बैठक | Union Budget | NDTV India