Stock Market Today : शेयर बाजार ने गंवाई शुरुआती बढ़त, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में कर रहे कारोबार

Stock Market 26 April 2024 : शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 2,823.33 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market Updates: आज दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में खुले हैं.
नई दिल्ली:

शेयर बाजार लगातार तेजी की रुख बना हुआ है. आज 26 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 176.47 अंक चढ़कर 74,515.91 अंक पर और निफ्टी 50.05 अंक की बढ़त के साथ 22,620.40 अंक पर पहुंचा गया. हालांकि उसके बाद बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है.

बीते दिन बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट से उबरते हुए पिछले बंद से 486.50 अंक चढ़कर 74,339.44 अंक पर बंद हुआ.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 167.95 अंक यानी 0.75 प्रतिशत बढ़कर 22,570.35 अंक पर पहुंचकर बंद हुआ.

कल बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 404.18 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. यह लगातार पांचवां कारोबारी सत्र था जिसमें बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. शेयर बाजारों में पांच दिनों से जारी तेजी से निवेशकों की पूंजी में 11.29 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 2,823.33 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.
 

Featured Video Of The Day
Champions Trophy Squad Announcement: टीम इंडिया के चयन पर 7 बड़े सवाल | Karun Nair | Jasprit Bumrah
Topics mentioned in this article