Stock Market Today: मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 400 अंक उछला, निफ्टी 22,400 के पार

Stock Market 23 April 2024 Updates: शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 2,915.23 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market Updates: शेयर बाजार में बीते दो दिन से तेजी का सिलसिला रहने से निवेशकों की संपत्ति 4.97 लाख करोड़ रुपये बढ़ गयी.
नई दिल्ली:

Stock Market Updates: भारतीय शेयर बाजार  23 अप्रैल, मंगलवार के कारोबारी सत्र में हरे निशान में खुले. आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 411.27 अंक चढ़कर 74, 059.89 पर और निफ्टी 111.15 अंक बढ़कर 22,447.55 पर पहुंच गए. आज लगातार तीसरा दिन सत्र है जब शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है.

सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल, टाइटन, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व और टाटा मोटर्स में बढ़त दर्ज  हुई. जबकि पावर ग्रिड, लार्सन एंड टूब्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील और एक्सिस बैंक लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.

बीते दिन तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 560.29 अंक यानी 0.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73,648.62 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी 189.40 अंक यानी 0.86 प्रतिशत बढ़कर 22,336.40 अंक पर बंद हुआ. बीते दो दिनों में बीएसई सेंसेक्स 1,159.63 अंक यानी 1.59 प्रतिशत मजबूत हुआ है.इस तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4,97,442.93 करोड़ रुपये बढ़कर 3,97,86,490.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

शेयर बाजार में बीते दो दिन से तेजी का सिलसिला रहने से निवेशकों की संपत्ति 4.97 लाख करोड़ रुपये बढ़ गयी. वैश्विक बाजारों में तेजी तथा इजराइल और ईरान के बीच व्याप्त तनाव में बढ़ोतरी न होने से निवेशकों की धारणा पर सकारात्मक असर पड़ा है.

वहीं, शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने सोमवार को शुद्ध रूप से 2,915.23 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में भयंकर पॉल्यूशन, AQI बेहद खतरनाक, GRAP-4 लागू, School हुए बंद
Topics mentioned in this article