Stock Market Today: इजरायल- ईरान तनाव का असर, शेयर बाजार में फिर बिकवाली हावी, सेंसेक्स 500 अंक टूटा

Stock Market 16 April 2024 : शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 3,268 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market Updates: आज के शुरुआती कारोबार में टाइटन कंपनी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले और मारुति के शेयर लाभ में रहे.
नई दिल्ली:

इजरायल और ईरान के बीच जारी तनाव का असर ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ भारतीय शेयर बाजार पर भी देखा जा रहा है. बीते दिन भारी उतार-चढ़ाव के बाद आज फिर शेयर बाजार में बिकवाली का दौर देखा जा रहा है. पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने से आज यानी मंगलवार, 16 अप्रैल को शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर खुले. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 585.63 अंक गिरकर 72,814.15 पर और निफ्टी 168.65 अंक गिरकर 22,103.85 पर आ गया.

वहीं, 9 बजकर 38 मिनट के करीब सेंसक्स 291.52 अंक (0.40%) टूटकर 73,108.26 के स्तर पर और निफ्टी 68.95 अंक (0.31%) की गिरावट के साथ 22,203.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपिनयों में से इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों को नुकसान हुआ जबकि टाइटन कंपनी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले और मारुति के शेयर लाभ में रहे.

सोमवार को शेयर बाजार तेज गिरावट के साथ बंद हुआ. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही और यह 845.12 अंक यानी 1.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,399.78 अंक पर बंद हुआ. कल कारोबार के दौरान, एक समय यह 929.74 अंक तक लुढ़क गया था. इस गिरावट के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5,18,953.97 करोड़ रुपये गिरकर 3,94,48,097.90 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, इस गिरावट से निवेशकों को 5.18 लाख करोड़ रुपये डूब गए.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने सोमवार को शुद्ध रूप से 3,268 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.
 

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Biden ने जाते-जाते Ukraine के हाथ में दे दिया America हथियारों का 'ग्रीन बटन'
Topics mentioned in this article