भारतीय शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत से ही तेज उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है.आज सेंसेक्स 100 अंक टूटकर 72,570.10 पर और निफ्टी 15 अंक गिरकर 21,982.55 के लेवल पर खुला. इसके बाद सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 264.7 अंक टूटकर 72, 497.19 पर और निफ्टी 80.2 अंक गिरकर 21,917.50 अंक पर आ गया.
निफ्टी पर कोल इंडिया, हिंडाल्को, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एमएंडएम और इंफोसिस प्रमुख रूप से लाभ कमाने वाले शेयरों में शामिल रहे, जबकि घाटे में रहने वाले शेयरों में बजाज ऑटो, एचडीएफसी लाइफ, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील और आयशर मोटर्स शामिल है.
कल यानी बुधवार को शेयर बाजार में भारी बिकवाली के बीच बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 906.07 अंक यानी 1.23 प्रतिशत गिरकर 72,761.89 पर बंद हुआ. पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 338 अंक यानी 1.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,997.70 अंक पर बंद हुआ.
शेयर बजार में गिरावट के चलते कल एक दिन में निवेशकों के 13.47 लाख करोड़ रुपये डूब गए. इसके साथ बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का एमकैप 13,47,822.84 करोड़ रुपये घटकर 3,72,16,602.67 करोड़ रुपये रह गया.
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने बुधवार को 4,595.06 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.