सिर्फ 10 रुपये के इस शेयर ने बना दिया लखपति! ये है लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट और कंपाउंडिंग का जादू

Stock investment: सोशल मीडिया पर कई लोग अपने पुराने शेयर सर्टिफिकेट खोजने की कहानियाँ शेयर कर रहे हैं. कई लोगों ने बताया कि उनके माता-पिता ने 90-2000 के दशक में छोटे निवेश किए थे और अब लाख रुपये से ज्यादा के हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Stock Market Returns:गुजरात में एक व्यक्ति को अपने दादा के घर की सफाई के दौरान पुराने शेयर मिले थे, जिनकी कीमत करोड़ों रुपये बताई गई थी.
नई दिल्ली:

कभी कभी घर की अलमारी या पुरानी फाइलों में पड़ा एक कागज आपकी किस्मत बदल सकता है.सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 30 साल पहले सिर्फ 10 रुपये के शेयर में किया गया ₹200 का निवेश आज ₹1.80 लाख का हो चुका है. इससे एक बात तो साफ पता चल रहा है कि लंबे समय तक निवेश और कंपाउंडिंग का जादू कैसे आपको लखपति बना सकता है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने बताया कि उनके रिश्तेदार को 1993 का एक पुराना शेयर सर्टिफिकेट मिला. यह शेयर Burroughs Wellcome India Ltd के थे, जिसे उस समय ₹10 प्रति शेयर के हिसाब से खरीदा गया था. इस शेयर में कुल 20 शेयर यानी सिर्फ ₹200 का निवेश किया गया था.

30 साल में कितना बढ़ा पैसा

समय के साथ यह कंपनी दूसरी कंपनी में मिल गई और आगे चलकर यह GSK का हिस्सा बन गई. इस दौरान बोनस शेयर भी मिले और डिविडेंड भी आता रहा. सबसे खास बात यह रही कि निवेश को कभी बेचा नहीं गया. नतीजा यह हुआ कि 30 साल से ज्यादा समय में यह छोटा सा निवेश बढ़कर करीब ₹1.80 लाख का हो गया.

बीते तीन दशकों में, ये शेयर कई कंपनियों के मर्ज और बोनस इश्यू के बाद धीरे-धीरे बढ़ता गया. अब इन 20 शेयरों की कीमत पहुंच गई है ₹1,80,000, यानी लगभग 89,900% की बढ़त.

यह पोस्ट वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कई लोग अपने पुराने शेयर सर्टिफिकेट खोजने की कहानियाँ शेयर कर रहे हैं. कई लोगों ने बताया कि उनके माता-पिता ने 90-2000 के दशक में छोटे निवेश किए थे और अब लाख रुपये से ज्यादा के हो गए हैं. तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि उनके घर में भी पुराने शेयर पड़े हैं लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा कि अब क्या करें.

Advertisement

पुराने शेयर को डिमैट में बदलना बड़ी परेशानी

कई यूजर्स ने यह भी कहा कि पुराने फिजिकल शेयर को डिमैट में बदलना बहुत मुश्किल है. कागजी काम ज्यादा है और प्रक्रिया समझना आसान नहीं. कुछ लोगों ने बाजार रेगुलेटर से इसे आसान बनाने की मांग भी की.

बता दें कि इससे पहले गुजरात में एक व्यक्ति को अपने दादा के घर की सफाई के दौरान पुराने शेयर मिले थे, जिनकी कीमत करोड़ों रुपये बताई गई थी. इन बातों से साफ है कि पुराने निवेश अगर समय के साथ छोड़ दिए जाएं तो वह बड़ी कमाई बन सकते हैं.

Advertisement

यह आम लोगों के लिए एक बड़ा सबक है. छोटा निवेश भी अगर लंबे समय तक रखा जाए तो बड़ा बन सकता है. इसलिए पुराने कागज, शेयर सर्टिफिकेट और फाइलें संभालकर रखना जरूरी है.  पुराने निवेश को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. कभी-कभी ये छोटे निवेश भी लाखों में बदल सकते हैं.

(नोट- यह सिर्फ एक सामान्य जानकारी है. किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

Featured Video Of The Day
Nitish Kumar Hijab Controversy: Nitish Kumar के गले की फांस बना 'हिजाब'? | Sawaal India Ka