डोनाल्ड ट्रंप ही नहीं, एलन मस्क की भी बड़ी जीत है अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद अब Tesla के CEO एलन मस्क को अहम फ़ायदे हासिल हो सकते हैं, और ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के दौरान मस्क को प्रशासन में बेहद असरदार भूमिका निभाने का मौका मिल सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
डोनाल्ड ट्रंप ने 'विक्ट्री स्पीच' में कहा, "एक नए सितारे का जन्म हुआ है : एलन मस्क..."
नई दिल्ली:

संयुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रपति पद पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वापसी लगभग निश्चित हो गई है, और चौतरफ़ा इस बात की चर्चा है कि डोनाल्ड ट्रंप की जीत से संभवतः अरबपति कारोबारी एलन मस्क को सबसे ज़्यादा फ़ायदा पहुंचने वाला है. अमेरिकी मीडिया हाउस NBC News की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Tesla के CEO एलन मस्क को अब अहम फ़ायदे हासिल हो सकते हैं, और रिपब्लिकन ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के दौरान मस्क को प्रशासन में बेहद असरदार भूमिका निभाने का मौका मिल सकता है.

--- ये भी पढ़ें ---
* अमेरिकी राष्ट्रपति के आवास से जुड़ी रोचक जानकारियां और इतिहास
* अमेरिकी राष्ट्रपतियों से जुड़ी रोचक जानकारियां और इतिहास

एलन मस्क अद्भुत शख्सियत हैं : 'विक्ट्री स्पीच' में बोले डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में 'जीत निश्चित' हो जाने के बाद अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने भी बहुत-से लोगों का शुक्रिया अदा किया, जिनमें Tesla और SpaceX के मुखिया एलन मस्क शामिल थे. ट्रंप ने कहा, "हमारे बीच एक नया सितारा है, एक नए सितारे का जन्म हुआ है : एलन... वह अद्भुत शख्सियत हैं... आज रात हम साथ बैठे थे... क्या आप जानते हैं, उन्होंने फिलाडेल्फिया, पेंसिल्वेनिया के विभिन्न हिस्सों में चुनाव प्रचार करते हुए दो हफ़्ते बिताए... सिर्फ़ एलन (मस्क) ही ऐसा कर सकते हैं... इसी वजह से मैं आपको बेहद पसंद करता हूं, एलन..."

Advertisement

"जनता का पैसा इस्तेमाल करने पर सुझाव देने वाले आयोग की अगुवाई कर सकते हैं मस्क..."

NBC News से बातचीत में ट्रंप के प्रचार अभियान के वरिष्ठ सलाहकार ब्रायन ह्यूजेस ने कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप की इच्छा है कि एलन मस्क ऐसे 'आयोग' का नेतृत्व करें, जो "सुनिश्चित करेगा कि सरकार ज़्यादा कुशलता से काम करे और अमेरिकी जनता का पैसा असरदार ढंग से इस्तेमाल किया जाए..." ब्रायन ने कहा, "जैसा राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है, एलन मस्क प्रतिभाशाली हैं, इनोवेटर हैं, और उन्होंने रचनात्मक, अत्याधुनिक और प्रभावी सिस्टमों का निर्माण कर इतिहास रच डाला है..."

Advertisement

"नियम बदलेंगे, ताकि एलन मस्क की कंपनियों को मिले फ़ायदा..."

एनबीसी न्यूज़ का कहना है कि जब डोनाल्ड ट्रंप दूसरे कार्यकाल के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बन जाएंगे, तो देश में कॉरपोरेट सेक्टर के लिए बने नियमों का रुख इस तरह बदल सकता है, जिनसे एलन मस्क की कंपनियों को लाभ मिले. गोन्ज़ागा यूनिवर्सिटी में क़ानून की प्रोफ़ेसर तथा यूनिवर्सिटी के सेंटर फ़ॉर लॉ, एथिक्स एंड कॉमर्स की सह-निदेशक एन्जेला अनीरोस ने कहा, "डोनाल्ड ट्रंप का दूसरा कार्यकाल नियामक परिदृश्य को ऐसा नया आकार दे सकता है, जिससे (एलन) मस्क की कंपनियों को फ़ायदा मिलेगा... अगर (डोनाल्ड) ट्रंप व्हाइट हाउस में लौटते हैं, तो संघीय एजेंसियां ​​नियामक अनुपालन की जांच से पीछे हट सकती हैं, और उसके स्थान पर आव्रजन प्रवर्तन जैसे मुद्दों को प्राथमिकता दे सकती हैं..."

Advertisement

"अरबों डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट मिलेंगे SpaceX को..."

NBC News ने यह भी कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप की जीत के साथ ही एलन मस्क की कंपनी SpaceX को सरकारी कॉन्ट्रैक्टों के रूप में हर साल अरबों डॉलर की कमाई हो सकती है. दरअसल, सरकारी अंतरिक्ष एजेंसी NASA के लिए फिलहाल SpaceX ही एकमात्र विकल्प है, जिसके ज़रिये अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) तक ले जाया और वापस लाया जाता है. इसके अलावा, SpaceX को रक्षा विभाग से भी कॉन्ट्रैक्ट मिल सकते हैं.

Advertisement

"अमीरों के लिए टैक्स की दरें भी हो सकती हैं कम..."

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले कार्यकाल के दौरान 2017 में कॉरपोरेट टैक्स को 35 फ़ीसदी से घटाकर 21 फ़ीसदी कर दिया था, और अब भी वह कॉरपोरेशनों तथा अमीरों के लिए टैक्स की दरों को कम रखने के अपने इरादों के बारे में साफ़-साफ़ बोलते रहे हैं. इसी साल अप्रैल में उन्होंने फ़्लोरिडा के पाम बीच में अपने दानदाताओं से बातचीत में कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि टैक्स में कटौतियों को वह अपने पिछले कार्यकाल से आगे बढ़ा सकेंगे.

Featured Video Of The Day
India China Disengagement: Demchok-Depsang में डिसइंगेजमेंट और पेट्रोलिंग को लेकर सेना ने क्या कहा?