- महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन बारामती एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया, जिसमें सभी 5 लोगों की मौत हो गई.
- बारामती में क्रैश प्लेन Learjet 45XR मॉडल का था, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर VT-SSK और ऑपरेटर VSR वेंचर्स था.
- Learjet 45XR एक प्रीमियम बिजनेस जेट है, जो स्पीड, परर्फॉर्मेंस और छोटे रनवे पर लैंडिंग के लिए जाना जाता है.
Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के बारामती से आज सुबह एक बेहद दुखद खबर आई है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) का चार्टर्ड प्लेन बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया. इस दर्दनाक हादसे में अजित पवार समेत विमान में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई है. यह घटना रनवे 11 के थ्रेशहोल्ड के पास लैंडिंग के समय हुई.
शुरुआती जानकारी के अनुसार, तकनीकी खराबी या मौसम को कारण माना जा रहा है, लेकिन आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है.
Baramati Plane Crash: किस कंपनी का था एयरक्राफ्ट?
बारामती एयरपोर्ट पर जो प्लेन हादसे का शिकार हुआ, वह Learjet 45XR मॉडल का था. इसका रजिस्ट्रेशन नंबर VT-SSK है. यह एक प्रीमियम बिजनेस जेट है जिसका इस्तेमाल अक्सर वीआईपी (VIP) मूवमेंट के लिए किया जाता है. 90 के दशक में Cessna Citation Excel को टक्कर देने के लिए बनाया गया यह विमान 'सुपर-लाइट' बिजनेस कैटेगरी में आता है. VSR वेंचर्स, जो मेडिकल इवैक्यूएशन और प्राइवेट चार्टर सेवाएं देती है, इसी मॉडल का इस्तेमाल करती रही है. लेकिन लैंडिंग के दौरान इस तरह दुर्घटनाग्रस्त होना अब तकनीकी रखरखाव और सुरक्षा मानकों पर बड़े सवाल उठा रहा है.
- हादसे का शिकार हुआ चार्टेड प्लेन VSR Ventures Pvt Ltd नाम की दिल्ली स्थित एक चार्टर कंपनी का था.
- प्लेन का मॉडल: Learjet 45XR
- रजिस्ट्रेशन नंबर: VT-SSK
- निर्माता: बॉम्बार्डियर (Bombardier)
- ऑपरेटर: VSR एविएशन (VSR Ventures)
- प्लेन की क्षमता: यह एक 9-सीटर प्रीमियम बिजनेस जेट है.
Learjet 45XR की खासियत
- यह दुनिया के सबसे तेज और भरोसेमंद छोटे बिजनेस जेट्स में से एक माना जाता है. इसकी स्पीड,परफॉर्मेंस और ऊंचाई पर उड़ने की कैपिसिटी इसे खास बनाती है.
- इसमें आमतौर पर 8 से 9 यात्री आराम से सफर कर सकते हैं. इसके केबिन को लग्जरी और बिजनेस मीटिंग्स के लिहाज से डिजाइन किया गया है.
- इसमें दो दमदार इंजन लगे होते हैं, जो इसे लंबी दूरी की उड़ानों के लिए सुरक्षित और तेज बनाते हैं.
- भारत में कई प्राइवेट चार्टर कंपनियां और कॉर्पोरेट घराने इस विमान का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यह छोटे रनवे पर भी लैंड करने में सक्षम होता है.
बारामती विमान हादसा: VSR वेंचर्स के विमान के साथ 3 साल में दूसरी बड़ी दुर्घटना
बारामती एयरपोर्ट पर बुधवार को हुआ दर्दनाक विमान हादसा, जिसमें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत 5 लोगों की जान चली गई, उसने एक बार फिर दिल्ली स्थित चार्टर कंपनी VSR वेंचर्स (VSR Ventures Pvt Ltd) के सुरक्षा रिकॉर्ड पर सवाल खड़े कर दिए हैं. 2023 के बाद इसी कंपनी के 'लियरजेट' (Learjet) प्लेन के साथ यह दूसरा बड़ा हादसा है.
- 2026 बारामती हादसा (VT-SSK): 2010 मॉडल का बॉम्बार्डियर Learjet 45XR लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया. इस विमान में सवार सभी 5 लोग (3 यात्री, 1 पायलट और 1 क्रू मेंबर) मारे गए.
- 2023 मुंबई हादसा (VT-DBL): इससे पहले 14 सितंबर 2023 को इसी कंपनी का एक और विमान विशाखापत्तनम से मुंबई आते समय भारी बारिश के बीच क्रैश हुआ था. उस वक्त विमान में 8 लोग सवार थे, जिन्हें गंभीर चोटें आईं, लेकिन गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई.
Ajit Pawar Plane Crash In Baramati: कब और कैसे हुआ प्लेन क्रैश?
अजित पवार मुंबई से बारामती जा रहे थे. सुबह करीब 8:45 बजे जब प्लेन बारामती एयरपोर्ट के रनवे पर लैंड करने की कोशिश कर रहा था, तभी अचानक तकनीकी खराबी आई. प्लेन रनवे से फिसलकर पास के एक खेत में जा गिरा और उसमें भीषण आग लग गई. हादसे की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि प्लेन में सवार किसी भी व्यक्ति को बचने का मौका नहीं मिला. इस दर्दनाक घटना में अजित पवार समेत प्लेन में सवार सभी 5 लोगों डिप्टी सीएम, उनके 1 पीएसओ, 1 अटेंडेंट और 2 क्रू मेंबर्स की मौत गई है.
AAIB और DGCA करेंगे बारामती विमान हादसे की जांच
सूत्रों के मुताबिक, बारामती में हुए दर्दनाक विमान हादसे के बाद जांच एजेंसियां काफी सतर्क हैं.नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की टीम भी जल्द ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर सकती है.एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की टीम घटनास्थल का दौरा कर मलबे और साक्ष्यों को जुटाएगी. इसके साथ ही ब्लैक बॉक्स की तलाश के साथ-साथ पायलट और एटीसी (ATC) के बीच हुई बातचीत के आधार पर हर संभावित एंगल से घटना की तह तक जाने की कोशिश करेगी. जिससे यह पता लगा पाएगा कि क्या यह हादसा किसी तकनीकी खराबी की वजह से हुआ या लैंडिंग के वक्त इंजन में कोई गंभीर समस्या आई थी.














