महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन बारामती एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया, जिसमें सभी 5 लोगों की मौत हो गई. बारामती में क्रैश प्लेन Learjet 45XR मॉडल का था, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर VT-SSK और ऑपरेटर VSR वेंचर्स था. Learjet 45XR एक प्रीमियम बिजनेस जेट है, जो स्पीड, परर्फॉर्मेंस और छोटे रनवे पर लैंडिंग के लिए जाना जाता है.