एयरलाइन सेक्टर में 'डुओपोली' से डर नहीं, हमारे पास मोलभाव की ताकत: जीत अदाणी

इंडियन एविएशन सेक्टर में बढ़ती डुओपोली मामले पर अदाणी एयरपोर्ट्स के डायरेक्टर जीत अदाणी ने कहा, हमारे पास बातचीत करने की ताकत, इसलिए परेशानी की कोई बात नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अदाणी एयरपोर्ट्स के डायरेक्टर जीत अदाणी ने कहा कि एयरपोर्ट ऑपरेटरों के पास नेगोशिएशन पावर
  • भारतीय एविएशन सेक्टर में टाटा ग्रुप और इंडिगो मिलकर देश के 90% से अधिक घरेलू बाजार को नियंत्रित करते हैं
  • अदाणी ग्रुप वर्तमान में मुंबई सहित सात एयरपोर्ट्स का संचालन कर रहा है और नवी मुंबई एयरपोर्ट जल्द शुरू होगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

भारतीय एविएशन सेक्टर में इंडिगो और एयर इंडिया के बढ़ते दबदबे को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच अदाणी एयरपोर्ट्स के डायरेक्टर जीत अदाणी ने कहा है कि, जब तक एयरपोर्ट ऑपरेटरों के पास नेगोशिएशन पावर है, तब तक मार्केट में किसी एक या दो कंपनियों के एकाधिकार से कोई फर्क नहीं पड़ता.

'साझेदारी बराबरी की, डरने की बात नहीं'

हाल ही में इंडिगो के संकट और बढ़ती हवाई किरायों ने मार्केट में डुओपोली के खतरे को हवा दी थी. इस पर जीत अदाणी ने कहा,  "हमारे लिए यह परेशानी का विषय नहीं है. डुओपोली तब समस्या बनती है जब आपके पास बातचीत करने की ताकत न हो. एयरपोर्ट और एयरलाइन बिजनेस की प्रकृति ऐसी है कि दोनों पक्षों के पास बराबर की शक्ति होती है."

यह भी पढ़ें- नवी मुंबई एयरपोर्ट आम यात्रियों के लिए बनेगा 'गेम चेंजर'! जीत अदाणी ने बताया- अब आसान और सस्ता होगा हवाई सफर

टाटा और इंडिगो का 90% मार्केट पर कब्जा

बता दें कि पिछले एक दशक में जेट एयरवेज, किंगफिशर और गोफर्स्ट जैसी एयरलाइंस के बंद होने के बाद भारतीय एविएशन सेक्टर में अब दो ही बड़े खिलाड़ी बचे हैं. टाटा ग्रुप (एयर इंडिया, विस्तारा, एयर इंडिया एक्सप्रेस) और इंडिगो मिलकर देश के 90% से अधिक डोमेस्टिक मार्केट को कंट्रोल करते हैं.

अदाणी ग्रुप वर्तमान में मुंबई समेत 7 एयरपोर्ट्स का संचालन कर रहा है. साथ ही 25 दिसंबर से मोस्ट अवेटेड नवी मुंबई एयरपोर्ट भी कमर्शियल ऑपरेशन के लिए तैयार है.

मुंबई और दिल्ली एयरपोर्ट पर UDF फीस की वजह से 2009 और 2014 के बीच एयरलाइंस से 50,000 करोड़ रुपये की कम रिकवरी मामले पर जीत अदाणी ने कहा कि ये केस अभी सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. उन्होंने भरोसा दिलाया, "अगर हम यह कानूनी लड़ाई जीत भी जाते हैं, तब भी हम एयरलाइंस के साथ मिलकर काम करेंगे ताकि ऐसी स्थिति पैदा न हो जो इंडस्ट्री के लिए संकट बन जाए."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Aravalli पर SC का नया फैसला: 90% पहाड़ियां खतरे में? Akhilesh, गहलोत, TMC नेता का तीखा हमला