Stock Market Today: शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स 500 अंक से अधिक उछला, निफ्टी 23,900 के पार

Stock Market Today: हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन अदाणी ग्रुप के करीब सभी शेयर हरे निशान में खुलकर कारोबार कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market Updates: भारतीय शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

Stock Market  Opening Today: आज यानी 27 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी रही. दोनों बेंचमार्क इंडेक्स प्री-ओपनिंग में हरे निशान पर खुले. सेंसेक्स 135.14 (0.17%) की बढ़त के साथ 78,607.62 पर और निफ्टी 51.20 अंक (0.22%) की तेजी के साथ 23,801.40 पर खुला. 

सुबह 10:02 बजे के करीब सेंसेक्स 532.24 अंक (0.68%) की तेजी के साथ 79,004.72 अंक पर और निफ्टी 172.45 अंक (0.73%) की बढ़त के साथ 23,922.65 पर कारोबार करता नजर आया.

सुबह  9:16 बजे के करीब सेंसेक्स 287.38 अंक (0.37%) की तेजी के साथ 78,759.85 अंक पर और निफ्टी 80.60 अंक (0.34%) की बढ़त के साथ 23,830.80 पर ट्रेड कर रहा था.

वहीं, हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन अदाणी ग्रुप के करीब सभी शेयर हरे निशान में खुलकर कारोबार कर रहे थे.

सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व और आईसीआईसीआई बैंक सबसे अधिक लाभ पाने वालों में से थे.एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और लार्सन एंड टुब्रो नुकसान में थे.

सेक्टोरल फ्रंट पर आईटी सेक्टर में बिकवाली देखी गई.निफ्टी पर ऑटो, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, फार्मा, एफएमसीजी और मेटल सेक्टर में खरीदारी देखी गई.निफ्टी बैंक 223.25 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 51,393.95 पर था. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 182.90 अंक या 0.32 प्रतिशत बढ़कर 57,308.60 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 80.80 अंक या 0.43 प्रतिशत बढ़कर 18,809.45 पर था.
 

Featured Video Of The Day
Sambhal Jama Masjid News: होली से पहले का हाल...मस्जिद पर तिरपाल | | CM Yogi | UP News
Topics mentioned in this article