2047 तक भारत दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा: अमिताभ कांत

India's GDP growth Rate: नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि 35,000 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का मतलब है कि हमें करीब तीन दशकों तक 9-10 फीसदी की सालाना वृद्धि की जरूरत है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
Indian Economy: अमिताभ कांत ने कहा कि हम 2047 तक 35,000 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएंगे.
नई दिल्ली:

भारत को लगभग तीन दशकों तक 9-10 प्रतिशत की वार्षिक दर से बढ़ने और लगातार इनोवेशन करने की जरूरत है. भारत के जी-20 शेरपा और नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने रविवार को ये बात कही है. उन्होंने कहा कि  ऐसा करके हम 2047 तक 35,000 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएंगे.

अमिताभ कांत ने टेक एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन मुंबई (टीईएएम) के प्रोग्राम 'मुंबई टेक वीक' (एमटीडब्ल्यू) के एक सेशन में कहा, ''हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और 2027 तक हम जापान और जर्मनी को पीछे छोड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे. हमारा लक्ष्य है कि 2047 में जब आजादी के सौ साल पूरे होंगे, तब तक भारत 35,000 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाए.''

Advertisement

नीति आयोग के पूर्व सीईओ ने कहा कि इसका मतलब है 2047 तक भारत दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. उन्होंने कहा कि 35,000 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का मतलब है कि हमें करीब तीन दशकों तक 9-10 फीसदी की सालाना वृद्धि की जरूरत है. इसका मतलब है कि हमें लगातार इनोवेशन करने की जरूरत है.

इसके आगे उन्होंने कहा कि  भारत ने 1.4 अरब लोगों की डिजिटल पहचान बनाई और तकनीकी रूप से देश बहुत आगे बढ़ गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
President Droupadi Murmu Speech | PM Modi Budget में कौन से बड़े फ़ैसले लेने वाले हैं?
Topics mentioned in this article