बैंकों से लोन लेकर विदेश भागने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी,अब तक 749.83 करोड़ की संपत्ति जब्त: निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि बैंक से लिया गया कर्ज जानबूझकर न चुकाने वालों का लोन को माफ नहीं किया गया, बल्कि 'राइट ऑफ' किया गया है, यानी बैंकों ने इन्हें अपनी बैलेंस शीट से हटा दिया, लेकिन उनकी वसूली के प्रयास जारी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि 2014 में बैंकों की हालत खराब थी.लेकिन सरकार के कई महत्वपूर्ण कदमों के चलते अब स्थिति काफी बेहतर हो गई है.
नई दिल्ली:

सरकार लगातार बैंकिंग सिस्टम को मजबूत कर रही है और लोन डिफॉल्टर्स (Loan Defaulters) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने संसद में साफ कर दिया है कि सरकार उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगी, जिन्होंने बैंकों से लोन (Bank Loan) लिया और चुकाए बिना विदेश भाग गए. उन्होंने बताया कि अब तक ऐसे मामलों में 749.83 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है.

वित्त मंत्री ने यह साफ कर दिया है कि किसी भी घोटालेबाज को बख्शा नहीं जाएगा और देश के बैंकिंग सेक्टर (Banking Sector) को और मजबूत बनाने के लिए सुधार किए जाते रहेंगे.

बैंकिंग सुधार और एनपीए में गिरावट

वित्त मंत्री ने कहा कि 2014 में बैंकों पर बहुत दबाव था. बैंकों की हालत खराब थी.भारत को पांच कमजोर अर्थव्यवस्था में माना जाता था. लेकिन सरकार के कई महत्वपूर्ण कदमों के चलते अब स्थिति काफी बेहतर हो गई है. सरकार ने बैंक के हालात सुधारने के लिए कई महत्वपूर्ण उपाय किए. सितंबर 2024 तक सरकारी बैंकों का ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट (NPA) घटकर 2.5% रह गया है, जो पहले काफी ज्यादा था.

Advertisement

सरकारी बैंकों ने रिकॉर्ड मुनाफा कमाया

उन्होंने बताया कि सरकारी बैंकों ने पिछले वित्त वर्ष में 1.41 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो अब तक का सबसे ज्यादा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस साल बैंक और भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

Advertisement

लोन डिफॉल्टर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

वित्त मंत्री ने विपक्ष के उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया, जिनमें कहा जा रहा था कि सरकार ने लोन डिफॉल्टर्स का लोन माफ कर दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि इन लोन को माफ नहीं किया गया, बल्कि 'राइट ऑफ' किया गया है, यानी बैंकों ने इन्हें अपनी बैलेंस शीट से हटा दिया, लेकिन उनकी वसूली के प्रयास जारी हैं.

Advertisement

ईडी ने वसूले 22,280 करोड़ रुपये

उन्होंने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने करीब 22,280 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर इसे कानूनी प्रक्रिया के तहत सही दावेदारों को सौंपा है...भगोड़ा आर्थिक अपराधी कानून के तहत कार्रवाई.31 दिसंबर 2024 तक 9 लोगों को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया गया है और उनकी 749.83 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार इस तरह के मामलों में सख्ती से कार्रवाई कर रही है और किसी को भी बचने नहीं दिया जाएगा.

Advertisement

छोटे किसानों को भी हुआ फायदा

निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार की डायरेक्ट कैश ट्रांसफर नीति का सबसे ज्यादा फायदा छोटे किसानों को हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि पहले की सरकारों में मनरेगा, किसान लोन माफी और खाद्य सुरक्षा योजनाओं में भ्रष्टाचार था, लेकिन मौजूदा सरकार ने इसे पारदर्शिता के साथ लागू किया है.

Featured Video Of The Day
Rajasthan News: 12 लाख रुपए चुकाओ तब आने देंगे...Love Marriage करने पर परिवार का बहिष्कार | Jalore
Topics mentioned in this article