Fitch ने 2024-25 के लिए भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, वैश्विक मंदी के बीच 7.2% की वृद्धि का अनुमान

India GDP Growth Rate Forecast 2024-25: वित्त वर्ष 2025-26 और 2026-27 के लिए फिच ने क्रमशः 6.5 प्रतिशत और 6.2 प्रतिशत की वृद्धि दर का अनुमान लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
India Economic Outlook 2024-25 : फिच का जीडीपी वृद्धि दर (GDP Growth Rate) अनुमान आरबीआई के अनुमान के बराबर है.
नयी दिल्ली:

फिच रेटिंग्स (Fitch Rating) ने मंगलवार को चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर (GDP Growth Rate) का अनुमान बढ़ाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया है. इससे पहले मार्च में रेटिंग एजेंसी ने जीडीपी वृद्धि दर सात प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था. रेटिंग एजेंसी ने उपभोक्ता खर्च में सुधार और निवेश में वृद्धि का हवाला देते हुए अनुमान में संशोधन किया.

वित्त वर्ष 2025-26 में 6.5% और 2026-27 में 6.2% की वृद्धि

वित्त वर्ष 2025-26 और 2026-27 के लिए फिच ने क्रमशः 6.5 प्रतिशत और 6.2 प्रतिशत की वृद्धि दर का अनुमान लगाया है. पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में भारतीय अर्थव्यवस्था 8.2 प्रतिशत बढ़ी थी.

फिच ने अपनी ग्लोबल इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट में कहा, ‘‘ हमारा अनुमान है कि वित्त वर्ष 2024-25 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 7.2 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि होगी.''

Fitch का अनुमान RBI के अनुमान के बराबर

बता दें कि फिच का ये अनुमान भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के अनुमान के बराबर है. इस महीने की शुरुआत में आरबीआई ने अनुमान लगाया था कि ग्रामीण मांग में सुधार और महंगाई में नरमी से चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.2 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी.

निवेश में वृद्धि रहेगी जारी

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि निवेश में वृद्धि जारी रहेगी, लेकिन हाल की तिमाहियों की तुलना में यह वृद्धि धीमी रहेगी, जबकि उपभोक्ता विश्वास बढ़ने के साथ उपभोक्ता खर्च में सुधार होगा क्रय प्रबंधकों के सर्वेक्षण के आंकड़े चालू वित्त वर्ष की शुरुआत में निरंतर वृद्धि की ओर इशारा करते हैं.आने वाले मानसून के मौसम के सामान्य रहने के संकेत वृद्धि को बढ़ावा देंगे और मुद्रास्फीति को कम अस्थिर बनाएंगे. हालांकि हाल ही में भीषण गर्मी ने जोखिम उत्पन्न किया है.

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: प्रदूषण से कारोबारियों का भी बुरा हाल, 30 से 40 फीसदी घटा कारोबार | NDTV India