स्पैम कॉल रोकने में नाकाम टेलीकॉम कंपनियों की बैंक गारंटी से वसूला जाए जुर्माना : TRAI

मीडिया में प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार, TRAI एक्ट के नियमों का पालन नहीं करने वाली टेलीकॉम कंपनियों का लाइसेंस रद्द करने की ताकत TRAI के पास होती है, लेकिन इसे अंतिम कदम मानते हुए फिलहाल उनकी बैंक गारंटी से ₹115 करोड़ का बकाया वसूलने का प्रस्ताव रखा गया, जो पहली बार किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सरकारी कंपनियां BSNL और MTNL इस सूची में सबसे बड़े डीफॉल्टर हैं, जिन पर लगभग ₹50 करोड़ का बकाया है.
नई दिल्ली:

जो दूरसंचार ऑपरेटर, यानी टेलीकॉम ऑपरेटर स्पैम कॉल रोकने में नाकाम रहे हैं, और उन पर लगाए गए जुर्माने का भुगतान नहीं किया है, उनसे जुर्माने की वसूली के लिए उनकी बैंक गारंटियों को भुना लिया जाना (एन्कैश करना) चाहिए. बुधवार को प्रकाशित मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, यह आदेश भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने दूरसंचार विभाग (DoT) को दिया है.

मीडिया में प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार, TRAI एक्ट के नियमों का पालन नहीं करने वाली टेलीकॉम कंपनियों का लाइसेंस रद्द करने की ताकत TRAI के पास होती है, लेकिन इसे अंतिम कदम मानते हुए फिलहाल उनकी बैंक गारंटी से ₹115 करोड़ का बकाया वसूलने का प्रस्ताव रखा गया, जो पहली बार किया जा रहा है. यह कदम भी इसलिए उठाया जा रहा है, क्योंकि इन डीफ़ॉल्टर कंपनियों ने कई-कई रिमाइंडर भेजे जाने के बावजूद कोई कार्रवाई या भुगतान नहीं किया.

समाचारपत्रों में प्रकाशित ख़बर के मुताबिक, सरकारी कंपनियां BSNL और MTNL इस सूची में सबसे बड़े डीफॉल्टर हैं, जिन पर लगभग ₹50 करोड़ का बकाया है. इन दो सरकारी कंपनियों के बाद डीफ़ॉल्टर लिस्ट में भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और रिलायन्स जियो के नाम हैं.

Advertisement

अनचाही, अनजानी कॉलों और ऑनलाइन फ़्रॉड की समस्या से निपटने के लिए कुछ ही माह पहले कई सरकारी निकायों ने मिलकर कदम उठाने की योजना बनाई थी. TRAI, SEBI, RBI, केंद्रीय गृह मंत्रालय तथा टेलीकॉम मंत्रालय सहित अनेक शीर्ष नियामकों व मंत्रालयों ने मिलकर योजना तैयार की थी.

Advertisement

मीडिया रिपोर्टों में यह भी बताया गया था कि टेलीकॉम कैरियरों ने कुछ सेक्टरों में कॉलर आईडी सेवा भी सरकार और TRAI के दबाव में आकर ही शुरू की थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: पुरे देश में किन-किन इमारतों पर वक्फ बनाम ASI? देखें NDTV Ground Report