"पैराशूट इकोनॉमिस्ट" : अरविंद विरमानी ने भारत की वृद्धि पर दिए गए बयान पर की रघुराम राजन की आलोचना

भारत के इकोनॉमिक ग्रोथ पर RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया है. कुछ अर्थशास्त्रियों ने उनके तर्कों को मूर्खतापूर्ण बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अर्थशास्त्रियों का कहना है कि रघुराम राजन का भारत में जमीनी हकीकत से कोई लेना-देना नहीं है.
नई दिल्ली:

रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन (Raghuram Rajan) ने भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि (Indian Economy Growth) को लेकर एक बयान दिया. जिसके बाद उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. रघुराम राजन ने कहा है कि देश में गंभीर संरचनात्मक समस्याएं हैं जिन्हें ठीक करने की जरूरत है. उन्होंने ब्लूमबर्ग को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि भारत अपने मजबूत इकोनॉमिक ग्रोथ की हाइप को लेकर बड़ी गलती कर रहा है और इसे साकार करने के लिए अभी भी कई वर्षों की कड़ी मेहनत बाकी है.

61 वर्षीय अर्थशास्त्री ने कहा कि इस वृद्धि को हासिल करने के लिए भारत को सबसे पहले संरचनात्मक समस्याओं में सुधार करना होगा, जिसमें खराब एजुकेशन और वर्कफोर्स स्किल्स भी शामिल हैं.

नई सरकार को इन मुद्दों को प्राथमिकता देनी चाहिए: रघुराम राजन
रघुराम राजन के अनुसार, 2024 के आम चुनावों के बाद शपथ लेने वाली नई सरकार को इन मुद्दों को ठीक करने को प्राथमिकता देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह संभावना नहीं है कि भारत 2047 तक एक विकसित अर्थव्यवस्था नहीं बन पाएगा,लेकिन उस लक्ष्य के बारे में बात करना बकवास होगा यदि आपके बहुत से बच्चों हाई स्कूल की शिक्षा नहीं ले पा रहे हैं और स्कूल छोड़ने की दर उच्च बनी रहती है.

रघुराम राजन के बयान पर क्यों हो रहा विवाद?

पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया है और कुछ अर्थशास्त्रियों ने उनके तर्कों को मूर्खतापूर्ण बताया है. इसको लेकर अर्थशास्त्रियों का कहना है कि उनका भारत में जमीनी हकीकत से कोई लेना-देना नहीं है.

Advertisement

रघुराम राजन के बयान पर टिप्पणी करते हुए मणिपाल ग्लोबल एजुकेशन के चेयरपर्सन मोहनदास पई ने कहा,"आरआर (रघुराम राजन) के मूर्खतापूर्ण तर्क, स्कूल छोड़ने की दर कम हुई है, कॉलेज में नामांकन बढ़ा है, भारी नौकरियां पैदा हुई हैं,  हायर एजुकेशन पर वार्षिक खर्च के लिए कई वर्षों में दी गई बच्चों की सब्सिडी की तुलना गलत"

Advertisement
Advertisement

नीति आयोग के सदस्य और मैक्रोइकॉनॉमिस्ट अरविंद विरमानी ने भी कहा कि रघुराम राजन की टिप्पणियां उन वैश्विक विशेषज्ञों द्वारा की गई लगती हैं जो कभी भारत नहीं आए हैं.

Advertisement

श्री विरमानी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा,"1990 के दशक के बीओपी संकट (BOP crisis) के दौरान, हमारे पास डब्ल्यूबी (World Bank), आईएमएफ(IMF) और अन्य अर्थशास्त्रियों के लिए एक शब्द होता था: पैराशूट इकोनॉमिस्ट. दुख की बात है कि एक पूर्व आरबीआई गवर्नर जिसने आधी सदी तक भारतीय अर्थव्यवस्था पर काम किया है, वह उसकी तरह लगते हैं."

Featured Video Of The Day
Weather Update: सबसे अधिक प्रदूषण फैलाने वाले 20 देश 83% उत्सर्जन के लिए जिम्मेदार |Climate Change
Topics mentioned in this article