Apple यूजर्स को लग सकता है झटका! नए iPhone मॉडल्स के दाम बढ़ने की उम्मीद, क्या है वजह?

iPhone Price Hike: भारत में टैरिफ चीन के मुकाबले कम है, इसलिए यहां iPhone की कीमतों को काबू में रखने की संभावना है. भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने से Apple को फायदा हो सकता है और यहां के यूजर्स को भी कुछ राहत मिल सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
आप अगर नए iPhone का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खबर है. आपका फेवरेट फोन पहले से कहीं महंगा मिल सकता है .
नई दिल्ली:

अगर आप आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल आने वाले नए iPhone मॉडल्स के दाम बढ़ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Apple अपने अगले iPhone लाइनअप की कीमतें बढ़ाने की तैयारी में है. यह बढ़ोतरी सीधे-सीधे डिजीइन और फीचर्स में होने वाले बदलाव की वजह से की जाएगी, ना कि अमेरिका और चीन के बीच चल रही टैरिफ जंग से. लेकिन एक बात तय है कि यूज़र्स को जेब ढीली करनी पड़ सकती है.

क्या टैरिफ टेंशन के चलते महंगा होगा आईफोन?

Apple का फोकस इस बात पर है कि लोग यह न समझें कि दाम टैरिफ की वजह से बढ़ रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी चाहती है कि प्राइस हाइक को नए फ़ीचर्स और डिजाइन अपडेट्स से जोड़ा जाए. हालांकि सच्चाई ये भी है कि ज्यादातर iPhone अभी भी चीन में बनते हैं, खासकर महंगे Pro और Pro Max मॉडल्स. ऐसे में अगर चीन से अमेरिका आने वाले प्रोडक्ट्स पर टैरिफ बढ़ा तो Apple पर इसका असर जरूर पड़ेगा.

भविष्य में ज्यादातर iPhone भारत से एक्सपोर्ट होंगे

Apple अब चीन की जगह भारत को अपनी मैन्युफैक्चरिंग का हब बनाना चाहता है. Apple के CEO टिम कुक पहले भी कह चुके हैं कि भविष्य में ज्यादातर iPhone अमेरिका में भारत से एक्सपोर्ट होंगे. रिपोर्ट बताती है कि भारत के कुछ प्लांट्स Pro मॉडल बनाने के लिए तैयार हैं, लेकिन अभी भी वहां उतनी टेक्निकल कैपेसिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं है जितना चीन में है. यानी भारत अभी Apple की सारी जरूरतें पूरी नहीं कर सकता.

USD 900 मिलियन का टैरिफ बोझ का आपकी जेब पर पड़ सकता है असर

रिपोर्ट में बताया गया है कि Apple को अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर की वजह से करीब 900 मिलियन डॉलर (लगभग 7,638 करोड़ रुपये) का टैरिफ बोझ झेलना पड़ सकता है. अगर कंपनी ने ये लागत यूजर्स पर डाल दी, तो iPhone 16 जैसे मॉडल की कीमत 799 डॉलर से बढ़कर 1,142 डॉलर तक जा सकती है, यानी लगभग 30 फीसदी ज्यादा .

भारत में कीमतों पर लगाम की उम्मीद

चूंकि भारत में टैरिफ चीन के मुकाबले कम है, इसलिए यहां iPhone की कीमतों को काबू में रखने की संभावना है. भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने से Apple को फायदा हो सकता है और यहां के यूजर्स को भी कुछ राहत मिल सकती है. इससे Apple की चीन पर निर्भरता भी कम होगी.

Samsung से भी है मुकाबला, AI फीचर्स में दबाव

Apple के लिए मुकाबला सिर्फ दामों का नहीं है, टेक्नोलॉजी का भी है. सैमसंग ने पहले ही अपने स्मार्टफोन्स में AI फीचर्स जोड़ दिए हैं. अब Apple भी अपने नए iPhones में ChatGPT आधारित फीचर्स ला रहा है. लेकिन अगर iPhone की कीमत बहुत ज्यादा बढ़ी, तो वो उन बाजारों में पिछड़ सकता है जहां Samsung जैसी कंपनियां कम दाम में ज्यादा फीचर्स दे रही हैं.

Advertisement

टैरिफ पर अमेरिका-चीन में सुलह की कोशिश

इस खबर के साथ ही ये भी सामने आया कि अमेरिका और चीन (US-Chaina Tariff Deal) अब एक-दूसरे की चीजों पर लगने वाले टैरिफ को घटाने पर राजी हो गए हैं. दोनों देशों ने तीन महीने का वक्त तय किया है, जिसमें वे आपसी विवाद सुलझाने की कोशिश करेंगे. अमेरिका अब 145% टैरिफ घटाकर 30% करने जा रहा है, और चीन भी 125% से घटाकर 10% पर लाएगा.

फिलहाल Apple की ओर से अभी कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है. लेकिन मार्केट में हलचल शुरू हो गई है और  यूजर्स अब इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि Apple कब तक अपनी नई सीरीज की कीमतें जारी करेगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mukhtar Ansari के छोटे बेटे उमर अंसारी गिरफ्तार, क्या है पूरा मामला? | UP News | BREAKING NEWS