Union Budget 2022 Announcements: 'PM गतिशक्ति' मास्टर प्लान की घोषणा, इंफ्रा पर सरकार का फोकस

वित्तमंत्री ने 'पीएम गतिशक्ति मास्टर प्लान' की घोषणा की और कहा कि यह प्लान सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है. इस प्लान के तहत सरकार रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, रेलवे और जलमार्गों के इंफ्रा को लेकर बड़ी योजनाओं पर काम करेगी और कई नए बदलाव किए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Union Budget 2022 : बजट में इंफ्रा योजनाओं पर फोकस. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

Budget Announcements : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को देश का केंद्रीय बजट (Union Budget 2022) पेश किया और इस बजट से साफ है कि सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर खास फोकस रख रही है. वित्तमंत्री ने 'पीएम गतिशक्ति मास्टर प्लान' की घोषणा की और कहा कि यह प्लान सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है. इस प्लान के तहत सरकार रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, रेलवे और जलमार्गों के इंफ्रा को लेकर बड़ी योजनाओं पर काम करेगी और कई नए बदलाव किए जाएंगे. वित्त मंत्री ने बताया कि वित्त वर्ष 22-23 में 25 हजार किलोमीटर के हाईवे तैयार किए जाएंगे.अगले तीन सालों में 100 नए कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाएंगे.

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि पीएम गतिशक्ति योजना आर्थिक विकास और सतत विकास के लिए अहम होगी. इसके तहत रोड, रेलवे और वॉटरवेज़ के इंफ्रा और लॉजिस्टिक्स विकास पर फोकस किया जाएगा. देशभर में 25,000 किमी सड़कें बनाने पर जोर रहेगा. रोड इंफ्रा और बेहतर किए जाएंगे. 

उन्होंने कहा कि अगले 100 साल के लिए ढांचागत विकास की रूपरेखा पर काम किया जा रहा है. हाइवे विस्तार पर 20 हजार करोड़ रुपये का खर्च किया जाएगा. वित्त वर्ष 2022-23 में 8 नए रोपवे का ऑर्डर दिया जाएगा. रोपवे ऑर्डर पीपीपी मॉडल पर दिया जाएगा.

इस योजना के तहत नई पीढ़ी की 400 वंदे भारत ट्रेनें अगले तीन वर्षों में चलाई जाएंगी. 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल्स भी अगले तीन वर्षों में तैयार होंगे. इससे मेट्रो सिस्टम तैयार करने की नवोन्मेषी तरीका विकसित होगा.

वहीं, रेलवे इंफ्रा में भी कई उद्देश्यों के साथ बदलाव किए जाएंगे. छोटे किसानों और छोटे व्यापारियों के लिए लॉजिस्टिक्स बेहतर की जाएगा. लोकल बिजनेस को प्रमोट करने के लिए वन स्टेशन, वन प्रोडक्ट और सप्लाई चेन के पहलुओं पर ध्यान दिया जाएगा.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Flood: महाराष्ट्र में कैसे बाढ़ ने लील लीएक व्यक्ति की जान, देखिए | News Headquarter
Topics mentioned in this article