विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2022

इस महीने से ज़िंदगी पर देख सकेंगे पाकिस्तान के बड़े स्टारकास्ट से सजे नए शोज, जानें डिटेल्स

ज़िंदगी ने बेहतरीन कॉन्टेंट और स्टारकास्ट के कारण पिछले कुछ समय में अलग पहचान बनाई है. इसके दमदार कहानियों को फैंस काफी पसंद करते हैं. अब जिंदगी दर्शकों को प्रेरित करने वाले शोज लेकर आ रहा है.

इस महीने से ज़िंदगी पर देख सकेंगे पाकिस्तान के बड़े स्टारकास्ट से सजे नए शोज, जानें डिटेल्स
इस महीने से ज़िंदगी पर देख सकेंगे पाकिस्तान के बड़े स्टारकास्ट से सजे नए शोज
नई दिल्ली:

ज़िंदगी ने बेहतरीन कॉन्टेंट और स्टारकास्ट के कारण पिछले कुछ समय में अलग पहचान बनाई है. इसके दमदार कहानियों को फैंस काफी पसंद करते हैं. अब जिंदगी दर्शकों को प्रेरित करने वाले शोज लेकर आ रहा है. इन शोज में शामिल हैं - मेरी जान है तू, डाइजेस्‍ट राइटर, मन मयाल, बेहद (टेलीप्‍ले), दम्‍पुख्‍त आतिश-ए-इश्‍क, आदि. मजबूत और दर्शकों से जुड़ने वाले किरदारों और पारंपरिक नियमों को तोड़ने वालीं नई कहानियों के साथ ज़िंदगी इस महीने ऐसे शोज का लाइन-अप ला रहा है, जिनमें इसकी लीडिंग लेडीज नजर आयेंगी. यह लाइन-अप टाटा प्‍ले, डिश टीवी और डी2एच पर ज़िंदगी की डीटीएच सर्विसेज पर प्रसारित होगा.

सितंबर के लाइन-अप में 2 सितंबर को रात 8:30 बजे शुरू हो रहा मेरी जान है तू. इसमें टैलेंटेड एक्ट्रेस प्रतिभाशाली सरवत गिलानी और सनम सईद नजर आयेंगी जो कि ‘क़ातिल हसीनाओं के नाम'और ‘चुड़ैल्‍स' में अपनी वर्सेटिलिटी और एक्टिंग स्किल के लिए जानी जाती है. महरीन जब्‍बार द्वारा निर्देशित इस शो में हनिया (सरवत गिलानी द्वारा अभिनित) और इबाद की कहानी है, जो अपने परिवारों का प्‍यार वापस पाना चाहते हैं.

भारतीय टीवी स्‍क्रीन्‍स पर लॉन्‍च हो रहे शो को लेकर अपना रोमांच व्‍यक्‍त करते हुए सरवत गिलानी ने कहा, “मेरी जान है तू' एक प्रेम कहानी से कहीं बढ़कर है. यह परिवार और नुकसान की कहानी है. यह शो जीवन के सार और उसके सभी पहलूओं को बिलकुल सही तरीके से संजोता है. आज भी मेरे किरदार हनिया और इस शो की कहानी के लिये मुझे काफी प्‍यार और सराहना मिलती है. यह उन किरदारों में से एक है, जिन्‍हें मैं कभी नहीं भूलूंगी. उम्‍मीद है कि मेरे भारतीय दर्शक मुझे हनिया के रूप में प्‍यार देते रहेंगे और इस शो को उतना ही पसंद करेंगे, जितना उन्‍होंने ‘चुड़ैल्‍स' और ‘क़ातिल हसीनाओं के नाम' में मेरे किरदारों को पसंद किया है.”

दर्शकों का मनोरंजन और भी बढ़ेगा, क्‍योंकि ज़िंदगी 11 सितंबर को रात 8 बजे उनके स्‍क्रीन्‍स पर बेहद लेकर आ रहा है. ज़िंदगी पर सबसे ज्‍यादा पसंद किये गये टैलेंट्स में शामिल फवाद खान और सजल अली की मुख्‍य भूमिकाओं वाला यह टेलीप्‍ले पेरेंट और बच्‍चे के रिश्‍ते के बीच की गतिशीलता पर प्रकाश डालता है. दर्शक एक प्रेम कहानी को दोबारा देखेंगे, जब ज़िंदगी 19 सितंबर को शाम 5:30 बजे माया अली और हमज़ा अली अब्‍बासी की मुख्‍य भूमिकाओं वाला मन मयाल टीवी स्‍क्रीन्‍स पर लेकर लौटेगा.

इस शानदार लाइनअप में ज़िंदगी 14 सितंबर से डाइजेस्‍ट राइटर भी लॉन्‍च करेगा, जो एक लेखिका फरीदा की ज़िंदगी के इर्द-गिर्द घूमता है. फरीदा की भूमिका ‘हिन्‍दी मीडियम' से मशहूर हुईं एक्‍टर सबा क़मर ने निभाई है. शो ‘डाइजेस्‍ट राइटर' के बारे में एक्‍टर सबा क़मर ने कहा, “डाइजेस्‍ट राइटर एक युवा लड़की की कहानी है, जिसने सपना देखने की हिम्‍मत की है. वह जुनूनी, दृढ़-संकल्पित और साहसी है और अपने लक्ष्‍य पाने में उसे कोई नहीं रोक सकता. ऐसी अनूठी कहानी का हिस्‍सा बनने का मौका मिलने पर मैं आभारी महसूस कर रही हूं. मजबूत और निर्भीक किरदारों वाली कहानियां इस वक्‍त की जरूरत हैं और दर्शकों के लिये ऐसी ही कहानियां लाने के लिये ज़िंदगी की तारीफ की जानी चाहिये.”

'डाइजेस्‍ट राइटर', ‘मन मयाल', ‘बेहद' और ‘मेरी जान है तू', को देखने के लिये टाटा प्‍ले पर 154 और डिश टीवी तथा डी2एच पर 117 चैनल नंबर लगाना मत भूलिये.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com