विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2025

जीनत अमान की मम्मी को देख कहेंगे बेटी को टक्कर देती थी मां, ये भी फिल्मों में होतीं तो बन सकती थीं बड़ी स्टार

जीनत अमान की मां बहुत खूबसूरत थीं. ऐसा माना जाता था कि उनकी सुंदरता उनकी बेटी जीनत अमान से भी अलग थी और अपनी बेटी की खूबसूरती को बराबर टक्कर देती थीं. ये भी कहा गया था कि अगर वो फिल्मों में होतीं तो बड़ी स्टार बनतीं. 

जीनत अमान की मम्मी को देख कहेंगे बेटी को टक्कर देती थी मां, ये भी फिल्मों में होतीं तो बन सकती थीं बड़ी स्टार
जीनत अमान की मम्मी भी खूबसूरती में थीं कमाल
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस जीनत अमान को उनकी सिजलिंग पर्सनैलिटी और शानदार एक्टिंग के लिए आज भी याद किया जाता है. लेकिन क्या आप उनकी मां के बारे में जानते हैं? उनकी मां इतनी सुंदर थीं कि लोग कहने लगे थे कि 'बेटी को मां टक्कर देती थीं.' बता दें बीते कुछ समय पहले जीनत अमान ने एक पुरानी फोटो शेयर की थी और वो काफी वायरल भी हुई थी. उस फोटो में वो अपनी मां के साथ थीं और उनकी मां इतनी ग्रेसफुल थीं कि फैंस कहने लगे थे कि 'अगर ये फिल्मों में होतीं तो पक्का बड़ी स्टार बन जातीं.' जीनत अमान बॉलीवुड में अपनी स्टाइल और मॉर्डन लुक्स के लिए जाने जाती रही हैं. इसके लिए उन्होंने हमेशा अपनी मम्मी को ही क्रेडिट दिया है. जीनत अमान का स्टाइलिश लुक एक बार फिर वायरल हो रहा है. इस बार एक खास फोटो को शेयर किया है फिल्म डायरेक्टर प्रोड्यूसर करण जौहर ने.

जीनत अमान की तारीफ

करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जीनत अमान की अपनी मां के साथ फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने जीनत अमान की नेकी के बारे में बताया है और ये भी बताया है कि वो उनके बहुत बड़े एडमायरर हैं. करण जौहर ने फैशन को लेकर अपने प्यार के शुरुआत के बारे में भी जिक्र किया है. करण जौहर ने फोटो पोस्ट करने के साथ कैप्शन में लिखा, 'यादें थैरेपी की तरह होती हैं. मैं आपके साथ अपनी एक शानदार याद शेयर करना करना चाहूंगा, जब मेरी मां और कुछ आंटियां कपड़ों का एग्जीबिशन लगाना चाहती थीं. उन्होंने डिजाइनर अबू जानी की मदद मांगी थी एग्जीबिशन को क्यूरेट करने के लिए. ये बात साल 1981 की है जब इस एग्जीबिशन का उद्घाटन जीनत अमान ने किया था. क्योंकि मेरी मां ने उनसे रिक्वेस्ट की थी. आप ध्यान से देखें तो मैं भी हूं. जीनत अमान जी को देख रहा हूं. मैंने अपनी मां और जीनत अमान की फोटो को फोटो बॉम्ब कर दिया है. इसी एग्जीबिशन से फैशन फैशन इंडस्ट्री को लेकर  मेरे प्यार की शुरुआत हुई थी.' करण जौहर की मां के रिक्वेस्ट करने से जीनत अमान उनके एग्जीबिशन में आई थीं, जो कि ये दिखाता है कि वो कितनी नेक दिल हैं.

जीनत अमान की स्टाइल का राज

जीनत अमान ने अपनी खूबसूरती और स्टाइल के लिए हमेशा अपनी मां को ही क्रेडिट दिया है. वो इस बारे में एक पोस्ट भी कर चुकी हैं. जीनत अमान की मां के बारे में जानें तो, उनकी मां का नाम वर्धिनी शारवाचर था. वो ना सिर्फ खूबसूरत थीं, बल्कि उनमें एक अलग ही शालीनता और भोलापन था. जीनत अमान ने अपनी मां के साथ फोटो शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा था. उन्होंने लिखा था कि, 'अगर मैंने एक्स्ट्राऑर्डिनरी लाइफ जी है तो इसके लिए मुझे एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी महिला ने पाला है. आप मेरी मां वर्धिनी शारवाचर को पटाखा भी बुला सकते हैं. वे सभ्य, बुद्धिमान और मेरी सबसे मजबूत पिलर हैं.'

जीनत अमान ने बताया कि, 'वे एक हिंदू थीं और प्रेम के विचारों की प्रतीक थीं. उनके विश्वास ने उन्हें मेरे पिता अमानतुल्लाह खान से शादी करने से नहीं रोका था. हालांकि, बाद में दोनों ने तलाक ले लिया था. फिर मेरी मां ने एक जर्मनी के व्यक्ति से शादी कर ली थी. उनको मैं अंकल हेंज कहकर बुलाती थी. उन्होंने मुझे बहुत सपोर्ट किया है. मैंने 2005 में मुंबई की बाढ़ में अपनी कई फैमिली फोटोज खो दी थीं. इसलिए मुझे जो मिलीं वो मेरे लिए बहुत ही स्पेशल हैं.' जब उनकी मां ने जर्मन व्यक्ति से शादी की तब उन्होंने जर्मन की नागरिकता भी ले ली थी. इसलिए वो भारत से बाहर चली गई थीं और बॉलीवुड में कदम नहीं रखा था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com