विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2020

युजवेंद्र चहल की मंगेतर Dhanashree Verma ने 'सेनोरिटा' सॉन्ग पर दिखाए जबरदस्त डांस मूव्स, बार-बार देखा जा रहा है Video

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की मंगेतर धनाश्री (Dhanashree Verma) का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह शॉन मेंडेस (Shawn Mendes) और केमिला केबेलो (Camila Cabello) के गाने 'सेनोरिटा' (Senorita) पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं.

युजवेंद्र चहल की मंगेतर Dhanashree Verma ने 'सेनोरिटा' सॉन्ग पर दिखाए जबरदस्त डांस मूव्स, बार-बार देखा जा रहा है Video
धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने 'सेनोरिटा' (Senorita) सॉन्ग पर दिखाए जबरदस्त मूव्स
नई दिल्ली:

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की मंगेतर धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने अपने डांस से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल होते हैं. ऐसा ही हाल धनाश्री वर्मा के एक और वीडियो को लेकर भी देखने को मिल रहा है. दरअसल, युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनाश्री का एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह शॉन मेंडेस (Shawn Mendes) और केमिला केबेलो (Camila Cabello) के गाने 'सेनोरिटा' (Senorita) पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में धनाश्री वर्मा के डांस स्टेप और डांस मूव काफी शानदार लग रहे हैं. 

धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है, जिसे अभी तक 19 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में धनाश्री ग्रे टॉप और प्रिंटेड टाइट्स में नजर आ रही हैं. वीडियो में बेहद सिंपल लुक होने के बाद भी उनका स्टाइल काफी जबरदस्त लग रहा है. वीडियो में युजवेंद्र चहल की मंगेतर सेनोरीटा सॉन्ग पर हर एक स्टेप बड़े ही शानदार तरीके से करती दिखाई दे रही हैं. खास बात तो यह है कि उनके इस वीडियो को लेकर फैंस भी उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब धनाश्री वर्मा ने अपने डांस से इस कदर धमाल मचाया हो. 

धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने कुछ दिनों पहले अपना एक और वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह 'बूम-बूम' सॉन्ग पर डांस करती नजर आ रही थीं. इसके अलावा वह कई वीडियो को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं. धनाश्री वर्मा पेशे से एक डॉक्टर हैं, लेकिन अपने डांस से भी उन्होंने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. हाल ही में उनकी और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की सगाई हुई थी, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. इन दिनों जहां युजवेंद्र चहल आईपीएल के कारण दुबई में हैं तो वहीं धनाश्री वर्मा भी मैच के दौरान उनका खूब सपोर्ट करती हुई नजर आती हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com