विज्ञापन

ये है दुनिया की सबसे महंगी वेब सीरीज, एक एपिसोड पर खर्च हुआ 480 करोड़, ना ये पंचायत और ना ही मिर्जापुर

Worlds Most Expensive Web Series: दुनिया की सबसे महंगी वेब सीरीज के बारे में जानते हैं? इस वेब सीरीज के एक एपिसोड पर 480 करोड़ रुपये का खर्चा आया था. ओटीटी की दुनिया के इस शो में ना तो पंचायत और ना ही मिर्जापुर शामिल है.

ये है दुनिया की सबसे महंगी वेब सीरीज, एक एपिसोड पर खर्च हुआ 480 करोड़, ना ये पंचायत और ना ही मिर्जापुर
ये है दुनिया की सबसे महंगी सीरीज, जानें इसका बजट और नाम
नई दिल्ली:

मनोरंजन की दुनिया में पैसा पानी की तरह बहता है. चाहे फिल्म हो या वेब सीरीज, बड़े सितारों की फीस, शूटिंग, वीएफएक्स और प्रमोशन में निर्माताओं की जेब ढीली हो जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे महंगी वेब सीरीज कौन सी है? यह ऐसा प्रोजेक्ट है जिसने बजट के मामले में हर रिकॉर्ड तोड़ दिया. यह भी पता है कि ये किस ओटीटी प्लेटफॉर्म (नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जियोहॉटस्टार, सोनीलिव या जी 5) पर है. आपको पता है इसके एक एपिसोड पर कितना पैसा खर्च किया गया है. अगर नहीं तो जानें पूरे डिटेल्स...

ये है दुनिया की सबसे महंगी वेब सीरीज

ये वेब सीरीज है द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पॉवर. इसका दूसरा सीजन 2024 में रिलीज हुआ था. पहला सीजन 2022 में आया था. मशहूर वेबसाइट ‘डेडलाइन' के अनुसार, इसके 8 एपिसोड की सीरीज को बनाने में करीब एक अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 8300 करोड़ रुपये) खर्च हुए. 

नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म का गदर, चार करोड़ बार देखी गई अमेरिकी कंसुलेट में खोए बेटे को ढूंढने की कहानी

इतने करोड़ का बना एक एपिसोड 

आइए, इस भारी-भरकम बजट को समझते हैं. इस 8300 करोड़ रुपये में वीएफएक्स, सितारों के मेकअप की लागत, कहानी के राइट्स खरीदने का खर्च और प्रमोशन की चकाचौंध शामिल है. ‘कोलाइडर' वेबसाइट के मुताबिक, केवल प्रोडक्शन पर ही 465 मिलियन डॉलर (लगभग 3800 करोड़ रुपये) खर्च हुए। इसका मतलब है कि प्रत्येक एपिसोड की लागत करीब 480 करोड़ रुपये रही. इसीलिए यह सीरीज दुनिया की सबसे महंगी वेब सीरीज का तमगा हासिल कर चुकी है.

द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पॉवर का ट्रेलर

दुनिया की सबसे महंगी वेब सीरीज की स्टोरी और कास्ट

यह सीरीज मशहूर उपन्यास द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स पर आधारित है और मिडिल-अर्थ की दूसरी युग की प्रमुख घटनाओं को दर्शाती है. इसमें मॉर्फिड क्लार्क, रॉबर्ट अरामायो, सोफिया नोमवेट, मार्केला कावेनघ और चार्ली विकर्स जैसे सितारे हैं. इसकी भव्यता, कहानी और किरदार इसे देखने लायक बनाते हैं.

किस ओटीटी पर देखें दुनिया की सबसे महंगी वेब सीरीज

अगर आप इस महंगी और शानदार सीरीज को देखना चाहते हैं, तो यह अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. दूसरा सीजन 2024 में रिलीज हो चुका है. इसका भव्य प्रोडक्शन और कहानी इसे खास बनाती है. अगर आप फंतासी और भव्यता के शौकीन हैं, तो यह सीरीज़ आपके लिए है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com