विज्ञापन

सैयारा के सिंगर की फैन हुई उनकी पत्नी, पति के इस गाने को बताया अपना फेवरेट

सैयारा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अबतक 220 करोड़ रुपये की कलेक्शन कर ली है.

सैयारा के सिंगर की फैन हुई उनकी पत्नी, पति के इस गाने को बताया अपना फेवरेट
पलक मुछाल ने की पति मिथुन की तारीफ
नई दिल्ली:

इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही सैयारा न सिर्फ कमाई में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है. बल्कि इसके संगीत ने भी दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है. फिल्म भारत में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और इसे लेकर दर्शकों के बीच उत्साह बना हुआ है. उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म जल्द ही 300 करोड़ क्लब में भी शामिल हो सकती है. फिल्म के संगीत में कई संगीतकारों का योगदान है जिनमें एक नाम मिथुन का भी है जो मशहूर गायिका पलक मुछाल के पति हैं.

एनडीटीवी से अपनी आने वाली फिल्म अंदाज 2 पर बात करते हुए पलक मुछाल ने सैयारा के संगीत को लेकर भी अपनी राय साझा की. खासतौर पर जब उनसे उनके पति मिथुन द्वारा तैयार किए गए गीतों और फिल्म के संगीत पर सवाल किया गया, तो उन्होंने भावुक अंदाज में कहा:

“मुझे वाकई में सैयारा का संगीत बहुत अच्छा लगा. जब भी कोई प्रोजेक्ट हिट होता है चाहे वो म्यूजिकली हो या फिल्म के तौर पर तो पूरी इंडस्ट्री को उसका फायदा होता है जैसा आपने कहा, इस तरह के रिस्पॉन्स से लोगों में उम्मीद जागती है कि अगर आप सच्चाई और ईमानदारी से संगीत पर ध्यान देंगे तो म्यूजिक की ताकत क्या होती है, वो दिखता है.”

उन्होंने आगे कहा:

“फिल्म भी मुझे बहुत पसंद आई. गाने तो हैं ही बहुत अच्छे और जाहिर है कि मेरा फेवरेट गाना वही है जो मिथुन ने बनाया है.” पलक का मानना है कि हर वक्त का एक अलग प्रोसेस होता है और वो समय के साथ बदलता रहता है.

“मैं किसी भी प्रोसेस को सही या गलत नहीं मानती, क्योंकि कई ऐसे गाने भी बने हैं जो अलग तरीके से क्रिएट हुए और लोगों को खूब पसंद आए. लेकिन हां, अगर कोई भी काम दिल से किया गया हो तो वो सीधे दिल तक पहुंचता है और अगर संगीत से भावना निकाल दी जाए, तो फिर संगीत का कोई मतलब ही नहीं रह जाता.”

“जब भी कोई ऐसा प्रोजेक्ट आता है जहां इमोशन सबसे बड़ी हाईलाइट होती है. चाहे वो फिल्म का हिस्सा हो या संगीत का वह दर्शकों से जरूर जुड़ता है. मुझे बहुत खुशी है कि सैयारा को इतना शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.”

मिथुन ने फिल्म सैयारा के लिए जय गाने को कंपोज किया है उसका नाम है धुन जो पलक का भी पसंदीदा गाना है. सैयारा की तरह अंदाज 2 में भी सो नए कलाकार डेब्यू कर रहे हैं और इस फिल्म के निर्देशक हैं सुनील दर्शन.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com