विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2015

आखिर करण जौहर ने क्यों कहा, ईमानदार नहीं हैं ट्विंकल

आखिर करण जौहर ने क्यों कहा, ईमानदार नहीं हैं ट्विंकल
मुंबई: पूर्व अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना के बचपन के दोस्त और फिल्म निर्माता करण जौहर उन्हें सबसे ईमानदार नहीं मानते हैं। हाल ही में ट्विंकल ने अपनी पहली किताब 'मिसेज फनीबोन्स' का लोकार्पण किया है। पिछले कुछ समय से उन्होंने स्तंभकार के रूप में भी जगह बना ली है।

फिल्म निर्माता करण जौहर ने किताब के लोकार्पण पर कहा, 'घर में ट्विंकल ज्यादा ईमानदार नहीं है क्योंकि इसका जिक्र उनकी किताब 'मिसेज फनीबोन्स' में है।' करण ने यह भी बताया कि ट्विंकल ऐसी लड़की थी जिसके प्यार में वह पागल थे। करण ने ट्विंकल को उनका दिल तोड़ने का दोषी भी ठहराया।

उन्होंने बताया, 'हां, जाहिर सी बात है उन्होंने मेरी पहली फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' में काम करने से इंकार करके मेरा दिल तोड़ दिया। जब उन्होंने इसमें काम करने से मना कर दिया तो मुझे रानी मुखर्जी से मदद लेनी पड़ी, जो आखिरी में इसका हिस्सा बनीं।'

ट्विंकल के लेखिका बनने पर उन्होंने कहा कि इसमें कोई हैरान होने वाली बात नहीं है कि वह इतनी जल्दी लोकप्रिय हस्ती बन गई हैं। ट्विंकल ने पहली किताब 'मिसेज फनीबोन्स' में महिला की नजर से देश में महिलाओं के जीवन में छुपे हास्य की तलाश की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्विंकल खन्ना, करण जौहर, मिसेज फनीबोन्स, ट्विंकल खन्ना की किताब, फिल्म अभिनेत्री, Twinkle Khanna, Book, Mrs Funny Bones, Karan Johar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com