विज्ञापन

Shivshri Skandaprasad: कौन हैं शिवश्री स्कंदप्रसाद, जिन्होंने की भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या से शादी, ऐश्वर्या राय से है कनेक्शन! 

भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या से पोन्नियिन सेल्वन सिंगर शिवाश्री स्कंदप्रसाद ने शादी कर ली है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

Shivshri Skandaprasad: कौन हैं शिवश्री स्कंदप्रसाद, जिन्होंने की भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या से शादी, ऐश्वर्या राय से है कनेक्शन! 
Shivshri Skandaprasad: भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या से शिवश्री स्कंदप्रसाद ने की शादी
नई दिल्ली:

बेंगलुरु दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र के सांसद एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या और कर्नाटक शास्त्रीय संगीत सिंगर शिवश्री स्कंदप्रसाद गुरूवार को विवाह के बंधन में बंध गये. विवाह वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पारंपरिक तरीके से सम्पन्न हुआ. पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र, केंद्रीय मंत्री वी सोमन्ना और अर्जुनराम मेघवाल समेत भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ-साथ पार्टी के कई सांसद और विधायक भी समारोह में शामिल हुए. आला नेताओं ने तेजस्वी और शिवश्री को आशीर्वाद भी दिया, 

तेजस्वी सूर्या ने ‘एक्स' पर जानकारी देते हुए एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा ‘‘ गुरुओं, बुजुर्गों और शुभचिंतकों के आशीर्वाद से आज वैदिक परंपराओं के अनुसार शिवश्री से विवाह किया. हम इस यात्रा को एक साथ शुरू करने के लिए आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं.'' जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि हाल में 34 वर्षीय सांसद तेजस्वी और शिवश्री आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के आश्रम में उनका आशीर्वाद लेते हुए देख गये थे, जिसके बाद से दोनों की शादी की चर्चा खबरों में थीं. 

शिवश्री स्कंदप्रसाद की बात करें तो उन्होंने जैव-अभियांत्रिकी में स्नातक और चेन्नई संस्कृत कॉलेज से परास्नातक की उपाधि प्राप्त की है. वह एक भरतनाट्यम नृत्यांगना भी हैं. इसके अलावा शिवश्री स्कंदप्रसाद का जन्म 1 अगस्त 1996 को हुआ और वह मृदंगम वादक सीरकाज़ी श्री जे स्कंदप्रसाद की बेटी और प्रसिद्ध संगीतकार स्वर्गीय सीरकाज़ी आर. जयरामन की पोती हैं.  शिवश्री ने गुरु ए.एस. मुरली के मार्गदर्शन में कर्नाटक संगीत सीखा और वह जानीमानी आर्टिस्ट हैं. इतना ही नहीं, शिवश्री एक ट्रेन्ड भरतनाट्यम डांसर होने के साथ साथ शास्त्रीय सिंगर भी हैं. उनके लिंक्डइन के अनुसार, वह एक पेंटर और कमीशन प्रोजेक्ट्स पर काम करती हैं और पार्ट-टाइम मॉडलिंग से भी जुड़ी हैं. 

ऐश्वर्या राय से कनेक्शन की बात करें तो शिवश्री स्कंदप्रसाद ने मणिरत्नम की पोन्नियिन सेल्वन के लिए भी गाना गाया था, जिसकी काफी चर्चा हुई थी. वहीं कास्ट की बात करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा रवि मोहन, शोभिता धुलिपाला, ऐश्वर्या लेक्षमी, कार्ति, विक्रम लीड रोल में नजर आए थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: