विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2025

पत्नी नरगिस से बेइंतहा मोहब्बत करते थे सुनील दत्त, असमय निधन से टूट गए थे एक्टर, वीडियो में दिखा दर्द

पत्नी नरगिस को याद करके सुनील दत्त के चेहरे पर मायूसी छा गई और गला रूंध गया. उनके मुंह से एकाध ही शब्द निकले और वह मन ही मन पत्नी नरगिस को याद कर अंदर से टूटने लगे.

पत्नी नरगिस से बेइंतहा मोहब्बत करते थे सुनील दत्त, असमय निधन से टूट गए थे एक्टर, वीडियो में दिखा दर्द
पत्नी के जाने के बाद टूट गए थे सुनील दत्त
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा के दो गुजरे सितारे सुनील दत्त और नरगिस आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्में और उनकी लव-स्टोरी आज भी लोगों के जेहन में जिंदा है. और इनकी सबसे बड़ी विरासत है बॉलीवुड स्टार संजय दत्त, जो अपने स्टार पेरेंट्स की तरह दशकों से दर्शकों का प्यार लूट रहे हैं. सुनील दत्त और नरगिस ने भारतीय सिनेमा की बेहतरीन फिल्म मदर इंडिया के बाद शादी रचा ली थी. मदर इंडिया (1957) में सुनील ने नरगिस के बेटे का रोल प्ले किया था. यह फिल्म इंडियन सिनेमा के इतिहास में अमर हो चुकी है, जो ऑस्कर भी गई थी. सुनील और नरगिस की शादी 23 साल खुशी-खुशी चली और दत्त परिवार में उस वक्त दुखों का सैलाब आ गया था, जब साल 1981 में नरगिस की कैंसर के चलते मौत हो गई थी. जब एक्टर से पत्नी के जाने के बाद उनके हालात के बारे में पूछा तो उनके मुंह से शब्द नहीं निकल रहे थे.


पत्नी के जाने से टूट गये थे सुनील दत्त
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब उनसे नरगिस के जाने पर सवाल किया तो कैसे एक्टर के चेहरे पर मायूसी छा गई और गला रूंध गया. इस सवाल के जवाब में उनके मुंह से एकाध ही शब्द निकले और वह मन ही मन पत्नी नरगिस को याद कर अंदर से टूटने लगे. सुनील दत्त ने कहा, 'मैंने सुना कि लोग किसी के जाने के बाद जी नहीं पाते, लेकिन मैंने देखा कि लोग जी लेते हैं, मैं भी बस...' इतना कहने के बाद सुनील दत्त के मुंह से आगे एक और शब्द ना निकला.
 

साथ में की इतनी फिल्में

आपको बता दें, सुनील दत्त और नरगिस को शादी से तीन बच्चे संजय, प्रिया और नम्रता दत्त हुए. दिवंगत स्टार कपल की आखिरी संतान साल 1962 में हुई थी और इसके 19 साल बाद नरगिस का पैंक्रियाटिक कैंसर से निधन हो गया था. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ट्रस्ट में एक्ट्रेस का इलाज चला था, लेकिन वह बच नहीं सकीं. 'मदर इंडिया' के बाद सुनील दत्त और नरगिस की जोड़ी साल 1964 में आई फिल्म यादें में दिखी थी, जिसके डायरेक्टर खुद सुनील दत्त थे. फिल्म में संजय दत्त को बतौर चाइल्ड स्टार भी देखा गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com