विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2024

जब दिलीप कुमार का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए लगातार 6 दिनों तक सायरा बानो ने किया ये काम, एक्ट्रेस ने एक फिर याद आए सुपरस्टार

सायरा बानो ने दिलीप कुमार के लिए अपनी मोहब्बत जाहिर की है. साथ ही एक खास किस्सा शेयर किया है, जब वह दिलीप कुमार की एक झलक देखने को मिल 6 दिनों को रोज अपने बाल धोती और तेल लगाती थीं.

जब दिलीप कुमार का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए लगातार 6 दिनों तक सायरा बानो ने किया ये काम, एक्ट्रेस ने एक फिर याद आए सुपरस्टार
सायरा बानो ने दिलीप कुमार को किया याद
नई दिल्ली:

दिलीप कुमार और सायरा बानो की जितने बड़े स्टार रहे, उतनी की खूबसूरत इन दोनों की प्रेम कहानी भी रही है. दिलीप कुमार और सायरा बानो की उम्र के बीच 20 साल की फर्क रहा है. सायरा बानो खुलकर बता चुकी हैं कि वह दिग्गज सुपरस्टार को छोटी उम्र से ही पसंद करती थीं. अब एक बार फिर से सायरा बानो ने दिलीप कुमार के लिए अपनी मोहब्बत जाहिर की है. साथ ही एक खास किस्सा शेयर किया है, जब वह दिलीप कुमार की एक झलक देखने को मिल 6 दिनों को रोज अपने बाल धोती और तेल लगाती थीं.

मुगल-ए-आजम को किया याद

सायरा बानो ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने फिल्म मुगल-ए-आजम से जुड़ा किस्सा शेयर किया है. साथ ही दिलीप कुमार उनको एक बार देख लिए इसके लिए वह खुद को कैसे तैयार करती हैं यह भी खुलासा किया है. सायरा बानो ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'जब हम मुगल-ए-आजम के बारे में बात करते हैं तो हमारे जहन में एक महान ऐतिहासिक फिल्म की छवि उभरती है जिसे श्री के. आसिफ ने एक रोमांचक तरीके से ढालने में वर्षों का समय लगाया. यह रोमांस और ड्रामा से भरा हुई थी जिसे भारतीय स्क्रीन पर पहले कभी नहीं देखा गया था. मुझे याद है कि हम विदेश से मुंबई वापस आए थे और हमें एक शाही फरमान मिला था.' 

मुगल-ए-आजम के फैंस का बोरिया बिस्तर

सायरा बानो ने आगे लिखा, 'चारों ओर इस फिल्म का शोर था. फिल्म इंडस्ट्री और फैंस के अंदर जबरदस्त उत्साह था कि आखिरकार शहजादा सलीम, बादशाह के बेटे और सबसे खूबसूरत नाचने वाली अनारकली के बीच इस रोमांचक और शानदार रोमांस को देखने का मौका मिले. यह मुगल-ए-आजम के प्रीमियर के पलों की भव्यता थी, वह दीवानापन जो पहले शो के टिकट पाने की उम्मीद में फैंस मराठा-मंदिर के बाहर फुटपाथ पर सचमुच बोरिया बिस्तर के साथ सो रहे थे.'

दिलीप कुमार के लिए प्यार

दिग्गज एक्ट्रेस ने पोस्ट में आगे लिखा, 'इस सारी भव्यता से अलग साहिब (दिलीप कुमार) की स्मार्टनेस की दीवानी नसीम बानूजी की बेटी छोटी सुश्री सायरा बानू रेत पर अपने सपनों के महल बना रही थी. मुझे लगा कि यह मेरे लिए साहिब को देखने का अवसर है और निश्चित रूप से वह मुझे देखेंगे और तुरंत मुझे पसंद करेंगे और मेरा उनका प्यार बनने का सपना साकार हो सकता है हा हा हा!!! 

लगातार 6 दिन तक किया ये काम

सायरा बानो ने पोस्ट के आखिरी में लिखा, 'मैंने अपने बालों और स्क्रीन पर चमक लाने के लिए धूप में खड़े होकर अपने लंबे बालों को तेल लगाने और धोने में 6 दिन बिताए. मैंने अपने लंबे नाखूनों को पेंट किया और फिर से पेंट किया, हर तरह की नेल पॉलिश लगाई जो उन्हें पसंद थी - पर्ल, पिंक और रूबी. ऊपर से लोग बालकनी की ओर देखते थे जहां मैं खड़ी थी. वहां एक थी आपा सईदा (अभिनेत्री वहीदा रहमान जी की बहन) जो लिफ्ट में मुझसे मिलती थीं और मेरे लंबे बालों, मेरे नाखूनों की तारीफ करती थीं और मुझसे कहती थीं कि उन्हें मेरा लुक बहुत पसंद आया.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com