विज्ञापन

फिल्म बनाते-बनाते डायरेक्टर हुआ बीमार, दिलीप और मनोज कुमार ने संभाली कमान, 70 लाख की फिल्म ने कमाए 2 करोड़

ऐसी एक फिल्म के बारे में आपको बताते हैं जिसे शूट करते करते फिल्म का डायरेक्टर बीमार पड़ा तो दो बड़े एक्टर्स ने फिल्म को संभाल लिया. इन एक्टर्स ने फिल्म को संभाला ही नहीं, बल्कि कम बजट में ऐसी शानदार फिल्म बनाई जो सुपरहिट हो गई.

फिल्म बनाते-बनाते डायरेक्टर हुआ बीमार, दिलीप और मनोज कुमार ने संभाली कमान, 70 लाख की फिल्म ने कमाए 2 करोड़
इस फिल्म को बनाते बनाते डायरेक्टर हो गया था बीमार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में साथ काम करते करते लोगों के बीच अच्छी खासी दोस्ती हो जाती है. खासतौर पर पुराने समय में बॉलीवुड में हर कोई एक दूसरे की मदद किया करता था. ऐसी ही एक फिल्म के बारे में आपको बताते हैं जिसे शूट करते करते फिल्म का डायरेक्टर बीमार पड़ा तो दो बड़े एक्टर्स ने फिल्म को संभाल लिया. इन एक्टर्स ने फिल्म को संभाला ही नहीं, बल्कि कम बजट में ऐसी शानदार फिल्म बनाई जो सुपरहिट हो गई.
 

डायरेक्टर के बीमार होने पर एक्टर्स ने मिलकर बना दी फिल्म
जी हां बात हो रही है 1968 में आई सुपरहिट फिल्म आदमी की. आदमी फिल्म के प्रोड्यूसर थे पीएस वीरप्पा और इसका डायरेक्शन ए भीमसिंह  कर रहे थे. फिल्म में दिलीप कुमार, वहीदा रहमान और मनोज कुमार जैसे बड़े सितारे लिए गए थे. फिल्म एक तमिल मूवी आलायमनी का रीमेक थी जिसमें दिलीप कुमार को व्हील चेयर पर बैठे एक शख्स का किरदार निभाना था. फिल्म की कहानी ऐसे रईस पर टिकी है जो अपनी ही मंगेतर और दोस्त के बीच संबंधों पर शक करता है और बदला लेना चाहता है. फिल्म को शूट करते करते इसके डायरेक्टर भीम सिंह बुरी तरह बीमार हो गए. डॉक्टरों ने उन्हें बेड रेस्ट बताया और फिल्म की शूटिंग रुक गई.

फिल्म के गाने हो गए मशहूर
जब दिलीप कुमार और मनोज कुमार को डायरेक्टर भीम सिंह के बीमार होने की खबर मिली तो वो उनसे मिलने गए और फिल्म पूरी करने की पेशकश की. मनोज कुमार और दिलीप कुमार ने मिलकर 70 लाख रुपए में इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर दी. फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर करीब 2 करोड़ रुपये की कमाई की और हिट हो गई. इस फिल्म के गाने बहुत हिट रहे जिन्हें मोहम्मद रफी और लता मंगेशकर ने मिलकर गाया था. इन गानों को लोग आज भी उन गानों को गुनगुनाते हैं. बाद में शानदार एक्टिंग के लिए दिलीप कुमार को उस साल बेस्ट एक्टर का फिल्म फेयर अवार्ड मिला और मनोज कुमार ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का खिताब अपने नाम किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com