अक्षय कुमार ने अपने करियर में बहुत से उतार चढ़ाव देखे हैं. शुरुआती दौर के स्ट्रगल के बाद वो बॉक्स ऑफिस के खिलाड़ी बनने में कामयाब हुए. इस दौरान उन्होंने कभी कम फीस पर काम किया और कभी पर डे पर काम करने को भी मजबूर हुए. पर डे का मतलब है कि उन्हें जितने दिन काम, उतने दिन के पैसे के हिसाब से पे किया गया. लेकिन ऐसी ही एक डील ने उन्हें मालामाल भी कर दिया. ये बात अलग है कि जिस फिल्म में वो बतौर दिहाड़ी कलाकार साइन किए गए थे वो फिल्म बिलकुल नहीं चल सकी.
इस फिल्म में दिहाड़ी पर किया काम
अक्षय कुमार खुद इस बारे में बता चुके हैं कि फिल्म जानी दुश्मन में वो दिहाड़ी पर थे. यानी कि उन्हें पर डे के हिसाब से पैसा मिल रहा था. इस फिल्म में उनका किरदार बहुत जल्दी मर जाता है. इसलिए संभवतः प्रोड्यूसर ने ऐसी डील की थी. लेकिन फिल्म का एक एक्टर रोल के लिए उपलब्ध नहीं हो सका. तब अक्षय कुमार ने खुद ये पेशकश की कि क्या वो उस रोल को कर सकते हैं. तब प्रोड्यूसर ने कहा कि उनके किरदार को कोमा में भेज देते हैं. जरूरत पड़ने पर उसे जिंदा कर देंगे. तब अक्षय कुमार की फिल्म में वापसी होती है. इस तरह वो दिहाड़ी होकर भी अच्छी खासी कमाई करते हैं.
थियेटर में फ्लॉप, चैनल पर हिट
फिल्म जानी दुश्मन में लंबी चौड़ी स्टार कास्ट है. फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, आदित्य पंचोली, सोनू निगम, अक्षय कुमार, राजकुमार कोहली, मनीषा कोइराला जैसे ढेरों स्टार्स हैं. उसके बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. फिल्म थियेटर्स में तो दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी लेकिन चैनल पर आते ही वो काफी पसंद की गई. बकौल अक्षय कुमार जब भी चैनल की टीआरपी घटती थी, वो जानी दुश्मन टेलीकास्ट करते थे. जिसके बाद वो वापस टीआरपी हासिल कर लेते थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं