विज्ञापन
This Article is From May 31, 2024

99 रुपये में देखें फिल्म, क्रिटिक्स और दर्शकों से मिले अच्छे रिव्यू, नहीं देखी तो देख डालिए

दिव्या खोसला की फिल्म सावी रिलीज हो चुकी है और इसे क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं.

99 रुपये में देखें फिल्म, क्रिटिक्स और दर्शकों से मिले अच्छे रिव्यू, नहीं देखी तो देख डालिए
दिव्या खोसला की फिल्म सावी 31 मई को रिलीज हो गई है.
नई दिल्ली:

दिव्या खोसला, अनिल कपूर और हर्षवर्धन राणे की फिल्म सावी को शानदार रिव्यू मिले हैं. इस फिल्म को देव ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को रिव्यूअर्स और दर्शकों दोनों से ही अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. दिव्या इस फिल्म में कुछ ऐसे अवतार में नजर आई हैं जो पहले नहीं देखा गया. उनकी शानदार एक्टिंग को भी सराहा गया है. फिल्म से लोगों की खूब उम्मीदें है. पहले दिन मिले रिस्पॉन्स को देखते हुए SAVI के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग ₹2 करोड़ की कमाई करने की उम्मीद है. 31 मई को वर्ल्ड सिनेमा डे के मौके पर यह एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है. इस मौके पर फिल्म की टिकट की कीमत महज ₹99 थी, जो सिनेमा लवर्स के लिए एक एक्सट्रा बेनेफिट थी. इसके साथ ही दर्शकों को सिनेमाघरों में लौटने के लिए बढ़ावा देती है.

एक कॉम्पलेक्स और मल्टीलेवल कैरेक्टर को निभाते हुए दिव्या खोसला ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से एक नया स्टैंडर्ड सेट किया है. क्रिटिक्स ने उनके रोल में गहराई और सच्चाई लाने की उनकी एबिलिटी की तारीफ की है. दिव्या खोसला ने खुद को रोल में डुबो दिया है. ऑडियंस का रिएक्शन भी उतना ही एक्साइटिंग रहा है. सोशल मीडिया पर फैन्स ने खोसला के कैरेक्टराइजेशन के लिए उनकी तारीफ की है. इसे उनके करियर में एक गेम-चेंजर कहा है. देव की SAVI सिर्फ एक फिल्म नहीं है. यह भारतीय सिनेमा के लिए एक अहम पल है. दिव्या खोसला के शानदार परफॉर्मेंस और कैरेक्टर ड्रिवन कहानियों की अहमियत को अंडरलाइन करती है. एक्टर देव की फिल्म सावी को मुकेश भट्ट, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने विशेष फिल्म्स और टी-सीरीज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com