
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की आगामी फिल्म 'वॉर' (War) का नया गाना 'जय जय शिव शंकर' (Jai Jai Shivshankar) रिलीज हो गया है. इस गाने ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया है. इस गाने को रिलीज हुए अभी एक घंटे ही हुए हैं, लेकिन इस गाने को यूट्यूब (YouTube) पर 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी कमाल की लग रही है. कुल मिलाकर दोनों ने एक साथ धमाकेदार डांस कर फैन्स को बहुत बड़ा सरप्राइज दे डाला है. इस गाने को खूब देखा जा रहा है.
देखें वीडियो:
Viral Video: छीनने आया था महिला का बैग, लुटवा बैठा अपनी स्कूटी, ऋषि कपूर ने शेयर किया वीडियो
'जय जय शिव शंकर' (Jai Jai Shivshankar) में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की जोड़ी देखते ही बन रही हैं. इससे पहले फिल्म 'वॉर' (War) का पहला गाना 'घुंघरू' (Ghungroo) रिलीज हुआ था. इस गाने को भी लोगों ने खूब प्यार दिया था. यूट्यूब (YouTube) पर वह गाना गाना रिलीज होते ही छा गया था. उस गाने में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) की कमाल की केमिस्ट्री नजर आई थी.
दीपिका पादुकोण ने सलमान खान से लिया बदला या सलमान ने दीपिका से, Video देख खुद लगाएं अंदाजा
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म 'वॉर (War)' के ट्रेलर को खूब पसंद किया गया है और इसमें कमाल का एक्शन देखने को मिल रहा है. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म 'वॉर (War)' इस साल गांधी जयंती यानी 2 अक्तूबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में ऋतिक और टाइगर के अलावा वाणी कपूर, अनुप्रिया और दीपानिता शर्मा भी नजर आएंगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं